बोहरा समाज द्वारा लोधीपुरा में निकल गए ईद मिलादुन्नाबी के जुलूस में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा ने की शिरकत | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर/लोधीपुरा, (मप्र), NIT:

बोहरा समाज द्वारा लोधीपुरा में निकल गए ईद मिलादुन्नाबी के जुलूस में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा ने की शिरकत | New India Times

उदयपुर बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज जनों द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस लोधीपुरा के आमिल साहब जनाब हुसैन भाई साहब नजमी की सदारत में हर्ष उल्लास के साथ निकल गया। जुलूस में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया, बुरहानपुर विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट शब्बीर रावलपिंडी वाला, शेख सैफुद्दीन भाई मन्नान, अल शेख़ कय्युम इस्माईल भाई सुरूरी, शेख़ अली हैदर भाई, शेख मुस्तनसीर भाई दरगाहे हकीमी, शेख़ शब्बीर भाई दरगाहे हकीमी, शेख अदनान भाई दरगाह ए हकीमी, मुल्ला मुर्तुजा भाई मन्नान, मुल्ला मोहम्मद भाई मैमून, मुल्ला जफर भाई खान बहादुर, मुल्ला हुजैफा भाई जेहरा कलेक्शन, मुस्तफा सावदावाला, इंजीनियर मोहम्मद भाई, अली अकबर भाई शाहजहांपुर वाला, युसूफ भाई काठियावाड़ी, क़ासिम भाई खंडवा वाला, हमजा भाई, शब्बीर भाई सहित दरगाह के बोहरा समाजजन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। उक्त जुलूस दरगाह हकीमी मार्केट से प्रारंभ होकर लोधीपुरा स्थित मोहम्मदी मरकज पर समाप्त हुआ। यहां आमिल साहब हुसैन भाई साहब ने स्थानीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया को शाल पहना कर अभिनंदन किया। उक्त जुलूस बोहरा समाज की गरिमा अनुसार निकाला गया और गरिमामय रहा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d