मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर/लोधीपुरा, (मप्र), NIT:

उदयपुर बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज जनों द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस लोधीपुरा के आमिल साहब जनाब हुसैन भाई साहब नजमी की सदारत में हर्ष उल्लास के साथ निकल गया। जुलूस में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया, बुरहानपुर विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट शब्बीर रावलपिंडी वाला, शेख सैफुद्दीन भाई मन्नान, अल शेख़ कय्युम इस्माईल भाई सुरूरी, शेख़ अली हैदर भाई, शेख मुस्तनसीर भाई दरगाहे हकीमी, शेख़ शब्बीर भाई दरगाहे हकीमी, शेख अदनान भाई दरगाह ए हकीमी, मुल्ला मुर्तुजा भाई मन्नान, मुल्ला मोहम्मद भाई मैमून, मुल्ला जफर भाई खान बहादुर, मुल्ला हुजैफा भाई जेहरा कलेक्शन, मुस्तफा सावदावाला, इंजीनियर मोहम्मद भाई, अली अकबर भाई शाहजहांपुर वाला, युसूफ भाई काठियावाड़ी, क़ासिम भाई खंडवा वाला, हमजा भाई, शब्बीर भाई सहित दरगाह के बोहरा समाजजन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। उक्त जुलूस दरगाह हकीमी मार्केट से प्रारंभ होकर लोधीपुरा स्थित मोहम्मदी मरकज पर समाप्त हुआ। यहां आमिल साहब हुसैन भाई साहब ने स्थानीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया को शाल पहना कर अभिनंदन किया। उक्त जुलूस बोहरा समाज की गरिमा अनुसार निकाला गया और गरिमामय रहा।