सर्व भारतीय समाज एवं राजनीतिक दलों के युवाओं ने बीजेपी सांसद का फूंका पुतला | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सर्व भारतीय समाज एवं राजनीतिक दलों के युवाओं ने बीजेपी सांसद का फूंका पुतला | New India Times

लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में भाजपा सांसद रमेश बिघुड़ी द्वारा सांसद दानिश अली के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी पर पूरे देश में उनकी निंदा की जा रही है। इस क्रम में बुरहानपुर में सर्व भारतीय समाज एवं राजनीतिक दलों के युवाओं द्वारा बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी का पुतला जयस्तंभ पर गत दिवस पर फूंका गया। गौर तलब है की बीते दिन संसद में बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली को संसद में अमर्यादित टिप्पणी की थी जिससे सर्व भारतीय समाज सामान्य रुप से और मुस्लिम समाज खासतौर से आहत है। उज़ैर नक्काश अंसारी और उबैदुल्ला ने कहा कि ऐसी मानसिकता सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के आने से हो रही है। अगर इनकी संसद सदस्यता रद्द नही की गई तो आगे इसका नुकसान सर्व भारतीय समाज को होगा। हम मांग करते है की जल्द से जल्द इस बेतुके बयान, वो भी जो लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में दिया गया, इस पर कड़ी कारवाही की जाए। इस मौके पर उबैदुल्ला, नज़ीर अंसारी, सैय्यद इसहाक अली,मोहम्मद उजैर अंसारी सोहराब कुरैशी, वसीम शैख, नौशाद अली अंसारी, समीर अहमद बागवान, डॉक्टर फैसल, तनवीर रज़ा बरकाती, सय्यद नबील अली,अंजुम अंसारी, उजैर अली,संदीप जाधव, एडवोकेट निखिल खंडेलवाल, बाबा मीर, नफीस अहमद, रईस अहमद, और सर्व भारतीय समाज के युवा साथी उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d