राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी और नजर बंद करने के विरोध में शाम को नगर पालिका चौराहे पर करीब आधा घंटे तक मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी की और कहा कि शिवराज मामा डरता है, पुलिस को आगे करता है। इसके बाद करीब 50 से अधिक जन समस्याओं और मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया को सौंपा।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पांडे ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को और समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा के प्रभात झा को सौंपना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने ज्ञापन सौंपने के पहले ही उन्होंने गिरफ्तार कर लिया और नजर बंद कर दिया। जैसे ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के बाद छोड़ा तो सभी कार्यकर्ता बस से उतरी और नगर पालिका चौराहे पर जमकर मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी करने लगे और देवरी नगर को मिनी स्मार्ट सिटी, देवरी के अस्पताल को 100 बिस्तर वाला सिविल अस्पताल बनाने पॉलिटेक्निक कॉलेज नगर एवं बाईपास सड़क का चौड़ी कारण, गौरझामर, महाराजपुर और केसली को नगर पंचायत का दर्जा देने सहित करीब आधा सैकड़ा मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष बाबा राजोरिया ने कहा की भाजपा की सरकार ने देवरी क्षेत्र का विकास रोक दिया है जबकि विधायक हर्ष यादव ने अधिक प्रयास से कई जनहित ऐसी काम कराए हैं। रोके गए कामों को पूरा करने की मांग को लेकर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा नेता प्रभात झा को जन आशीर्वाद यात्रा में ज्ञापन देना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने इसके पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.