राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

New India Times

नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी और नजर बंद करने के विरोध में शाम को नगर पालिका चौराहे पर करीब आधा घंटे तक मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी की और कहा कि शिवराज मामा डरता है, पुलिस को आगे करता है। इसके बाद करीब 50 से अधिक जन समस्याओं और मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया को सौंपा।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पांडे ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को और समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा के प्रभात झा को सौंपना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने ज्ञापन सौंपने के पहले ही उन्होंने गिरफ्तार कर लिया और नजर बंद कर दिया। जैसे ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के बाद छोड़ा तो सभी कार्यकर्ता बस से उतरी और नगर पालिका चौराहे पर जमकर मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी करने लगे और देवरी नगर को मिनी स्मार्ट सिटी, देवरी के अस्पताल को 100 बिस्तर वाला सिविल अस्पताल बनाने पॉलिटेक्निक कॉलेज नगर एवं बाईपास सड़क का चौड़ी कारण, गौरझामर, महाराजपुर और केसली को नगर पंचायत का दर्जा देने सहित करीब आधा सैकड़ा मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष बाबा राजोरिया ने कहा की भाजपा की सरकार ने देवरी क्षेत्र का विकास रोक दिया है जबकि विधायक हर्ष यादव ने अधिक प्रयास से कई जनहित ऐसी काम कराए हैं। रोके गए कामों को पूरा करने की मांग को लेकर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा नेता प्रभात झा को जन आशीर्वाद यात्रा में ज्ञापन देना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने इसके पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *