पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, भापुसे के निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में चलाए जा रहे महिला जागरूकता अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस की महिला टीम के द्वारा आज दिनांक 18.09.2023 को थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत ‘‘अमर ज्योति पब्लिक स्कूल’’ के बच्चों को जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला संबंधी तथा साइबर अपराधों एवं गुड टच बेड टच के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर थाना विश्वविद्यालय से उप निरीक्षक गीता भदौरिया एवं निर्भया मोबाइल का स्टाफ उपस्थित रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार उप निरीक्षक गीता भदौरिया थाना विश्वविद्यालय के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम तथा निर्भया टीम द्वारा आज थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत ‘‘अमर ज्योति पब्लिक स्कूल’’ के बच्चों को महिला संबंधी अपराध, महिला संबंधी साइबर अपराध, बलात्कार, छेड़छाड़ आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित बच्चों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थित में तत्काल पुलिस को सूचित करें। उपस्थित स्कूली बच्चों को बेटी की पेटी के संबंध में अवगत कराया गया कि वह किस प्रकार अपनी शिकायत पेटी में डाल सकती हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच के संबंध में भी जानकारी दी गई।