रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

हिन्दी दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल हुड़ा झाबुआ में नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रधान ज़िला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती विधि सक्सेना के निर्देशानुसार एवं विशेष न्यायाधीश झाबुआ विवेक सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में ज़िला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल तथा अधिवक्ता विश्वास शाह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विधिक साक्षरता कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए रघुवंशी ने कहा कि हमें कानून की जानकारी होना चाहिए। तभी हम अपने व किसी अपनों के साथ होने वाले अन्याय व अत्याचार के विरूद्ध आवाज़ उठा सकते हैं। भारतीय संविधान द्वारा हमें अधिकार दिए गए हैं और कर्तव्यों की व्याख्या भी की गई है। इनका हमें पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए।
शिविर के माध्यम से बताया गया कि पढ़ने व लिखने के दौरान आने वाली समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है।
लक्ष्य के लिए प्रयास करने की ज़रूरत को आदत में शामिल करें।
उन्होंने कहा कि नियम और कानून समाज को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने के लिए बनाए गए हैं।
न्यायाधीश रघुवंशी ने कहा कि विधिक साक्षरता शिविर में सामान्य कानून की जानकारी देने का भी काम कानूनी प्रावधानों के अनुसार है। रघुवंशी ने निःशुल्क विधिक सहायता, बालकों के अधिकार, संवैधानिक कर्तव्य आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर में ज़िला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल द्वारा छात्रों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए परिश्रम एवं लगन से अध्ययन करने और गुरूओं के सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने छात्रों से कहा कि महापुरूषों के जीवन से हमें सीख लेकर युवा शक्ति का सकारात्मक प्रयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में अधिवक्ता विश्वास शाह ने बच्चों को बाल विवाह जैसे कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए प्रोत्साहन किया उन्होंने पोस्को एक्ट, गुड टच बैड टच आदि की विस्तार से जानकारी दी।
विधिक साक्षरता शिविर के साथ स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्रों ने हिन्दी दिवस थीम पर चित्रकला की प्रतियोगिता में कु. मेहेक खान ने प्रथम, आलोक सिंगार ने द्वितीय एवं कु. जिया-इल-फातेमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को न्यायाधीशगण द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किए गये।
शिविर संचालन शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना मालवीय एवं आभार स्कूल प्राचार्या श्रीमती योजना बिलवाल ने माना। शिविर में शिक्षिकाए तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।