नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

गोद्री का कुंभ हो या आए दिन कुंभ के नाम पर आयोजित किए जाने वाले आरोग्य के अनगिनत शिविर हो राज्य की राजनीति को धार्मिक दृष्टिकोण देकर आम आदमी को तर्क से अलग करने की कमाल कर दिखाने में जामनेर का हाथ कोई पकड़ नहीं सकता। सरकार की तिजोरी से आरोग्य विभाग की एक योजना आयुष्यमान भव योजना का शुभारंभ जामनेर में किया गया। मेडिकल ऑफिसर की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि केंद्र सरकार की सूचना पर इस योजना के तहत 1 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 इन चार महीनों में प्रत्येक नागरिक की 32 प्रकार की स्वास्थ टेस्ट मुफ़्त में की जाएगी। पंजीकृत नागरिकों को आयुष्यमान गोल्डन कार्ड जारी होगा जिसपर 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ़्त मिलेगा। दिल मे छेद, आंखों का तिरछापन जैसे केसेस का ऑपरेशन मुंबई, पुणे में किया जाना है। मौके पर नगराध्यक्ष साधना महाजन, डॉ राजेश सोनवाने, डॉ प्रशांत महाजन, डॉ पल्लवी राउत, डॉ मनोज पाटील, डॉ वैशाली महाजन मान्यवर मौजूद रहे।

मेडिकल कॉलेज की प्रतीक्षा
बारामती के साथ जामनेर की तुलना कर हम किसी भी एजेंडे का और उससे जुड़ी राजनीति का अपमान नहीं करना चाहते लेकिन नौ साल से सरकार में रहकर भी अगर जनता को अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं मिला तो जनता के मन में मलाल तो अवश्य रहेगा। आरोग्य विभाग के रेकॉर्ड में सबसे अधिक स्वास्थ सेवा पाने वाले जामनेर में AIMS जैसा कोई बड़ा मेडिकल कॉलेज बनाया जाता तो आज जलगांव जिले की पहचान औरंगाबाद, पुणे, मुंबई, नागपुर की कतार में शुमार होती। अब की बार 342 पार का दंभ भरने वाले गिरीश महाजन के कदम दिल्ली की राजनीति में पड़ते हैं तो शायद जलगांव में AIMS का सपना साकार हो सकेगा। रावेर लोकसभा सीट के लिए भाजपा के पास गिरीश महाजन के अलावा दूसरा कोई जिताऊ उम्मीदवार नहीं है।