चार महीने तक चलेगा आयुष्यमान भव योजना, मुफ़्त में किए जाएंगे 32 प्रकार के टेस्ट, स्वास्थ लाभ लेने में राज्य में जामनेर सबसे ऊपर | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

चार महीने तक चलेगा आयुष्यमान भव योजना, मुफ़्त में किए जाएंगे 32 प्रकार के टेस्ट, स्वास्थ लाभ लेने में राज्य में जामनेर सबसे ऊपर | New India Times

गोद्री का कुंभ हो या आए दिन कुंभ के नाम पर आयोजित किए जाने वाले आरोग्य के अनगिनत शिविर हो राज्य की राजनीति को धार्मिक दृष्टिकोण देकर आम आदमी को तर्क से अलग करने की कमाल कर दिखाने में जामनेर का हाथ कोई पकड़ नहीं सकता। सरकार की तिजोरी से आरोग्य विभाग की एक योजना आयुष्यमान भव योजना का शुभारंभ जामनेर में किया गया। मेडिकल ऑफिसर की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि केंद्र सरकार की सूचना पर इस योजना के तहत 1 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 इन चार महीनों में प्रत्येक नागरिक की 32 प्रकार की स्वास्थ टेस्ट मुफ़्त में की जाएगी। पंजीकृत नागरिकों को आयुष्यमान गोल्डन कार्ड जारी होगा जिसपर 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ़्त मिलेगा। दिल मे छेद, आंखों का तिरछापन जैसे केसेस का ऑपरेशन मुंबई, पुणे में किया जाना है। मौके पर नगराध्यक्ष साधना महाजन, डॉ राजेश सोनवाने, डॉ प्रशांत महाजन, डॉ पल्लवी राउत, डॉ मनोज पाटील, डॉ वैशाली महाजन मान्यवर मौजूद रहे।

चार महीने तक चलेगा आयुष्यमान भव योजना, मुफ़्त में किए जाएंगे 32 प्रकार के टेस्ट, स्वास्थ लाभ लेने में राज्य में जामनेर सबसे ऊपर | New India Times

मेडिकल कॉलेज की प्रतीक्षा

बारामती के साथ जामनेर की तुलना कर हम किसी भी एजेंडे का और उससे जुड़ी राजनीति का अपमान नहीं करना चाहते लेकिन नौ साल से सरकार में रहकर भी अगर जनता को अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं मिला तो जनता के मन में मलाल तो अवश्य रहेगा। आरोग्य विभाग के रेकॉर्ड में सबसे अधिक स्वास्थ सेवा पाने वाले जामनेर में AIMS जैसा कोई बड़ा मेडिकल कॉलेज बनाया जाता तो आज जलगांव जिले की पहचान औरंगाबाद, पुणे, मुंबई, नागपुर की कतार में शुमार होती। अब की बार 342 पार का दंभ भरने वाले गिरीश महाजन के कदम दिल्ली की राजनीति में पड़ते हैं तो शायद जलगांव में AIMS का सपना साकार हो सकेगा। रावेर लोकसभा सीट के लिए भाजपा के पास गिरीश महाजन के अलावा दूसरा कोई जिताऊ उम्मीदवार नहीं है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d