भिवंडी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस | New India Times

शारिफ अंसारी, भिवंडी (महाराष्ट्र), NIT; ​भिवंडी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस | New India Times71वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भिवंडी शहर में बडे हर्षोल्लास साथ सरकारी व अर्ध सरकारी स्कूलों तथा राजनीतिक पार्टी व सामाजिक कार्यालयों सहित अन्य प्रमुख ठिकानों  पर ध्वज रोहण कर शहरवासियों द्वारा देश की आजादी का जश्न मनाया गया।​भिवंडी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस | New India Timesभिवंडी पॉवरलूम औद्योगिक का मांचेस्टर कहा जाने वाला शहर है, जहां कई मुस्लिम मोहल्लों, मदरसों, में तिरंगा फहराया गया। स्कूली बच्चों ने जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का सन्देश दिया। भिवंडी शहर में सुबह मनपा कार्यालय पर महापौर जावेद दलवी, प्रांत कार्यालय व बाल सुधार गृह में प्रांताधिकारी डॉ. संतोष थिटे, पुलिस उपायुक्त कार्यालय में पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, राकांपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू, सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शानेरब खान ने ध्वज रोहण किया। ​भिवंडी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस | New India Timesउक्त अवसर पर प्रदेश सपा उपाध्यक्ष अजय यादव  सहित अन्य सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मध्य रात्रि में शिवसेना मुख्य शाखा कार्यालय अजयनगर स्थित सेना विधायक रुपेश म्हात्रे, शिवाजी चौक पर भाजपा विधायक महेश चौघुले ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहरा कर सलामी दी। इसी प्रकार समदनगर, शांतिनगर, दरगाह रोड, गैबीनगर, शास्त्री  नगर, बाला कंपाउंड, निजामपुर आदि मुस्लिम बाहुल्य मजदूर बस्ती के स्कूलों में ध्वज रोहण किया गया तथा बच्चों में मिठाई व अल्पहार वितरित किया गया।​भिवंडी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस | New India Timesभिवंडी शहर के प्रसिद्ध  बीएनएन कॉलेज, नवभारत इंग्लिश स्कूल, चाचा नेहरु हिंदी हाईस्कूल, दांडेकर स्कूल, महावीर बालिका जूनियर कॉलेज, रईस हाईस्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज, सलाहुद्दीन अय्यूबी हाईस्कूल एण्ड कॉलेज, गैबीपीर हाईस्कूल, स्वामी विवेकानंद हिंदी हाईस्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज, ग्लोबल इंटरनेशनल हाईस्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज, समदिया हाईस्कूल एण्ड कॉलेज, ओसवाल हाईस्कूल, कैसर बेगम इंग्लिश मीडियम स्कूल, आशिर्वाद हिंदी हाईस्कूल, अंसारी साफिया गर्ल्स हाईस्कूल, सिराजुल उलूम प्रायमरी स्कूल , विवेका नंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, मदरसा दीवान शाह, बोहरा समाज ने रहमत बाग कोमलपाडा स्थित भाजपा विधायक महेश चौघुले की अगुवाई में , जमाअते इस्लामी हिंद ने अपने कार्यालय में तथा इंडियन युवा मोर्चा ने बारकिया कंपाउंड मनपा स्कूल क्रमांक 66 के पास स्थित ध्वज रोहण किया।​
भिवंडी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस | New India Timesभिवंडी रोड रेल स्टेशन आरपीएफ चौकी सहित शहर स्थित स्कूल और कॉलेजों में संस्था प्रमुखों व गणमान्य अतिथियों द्वारा झंडा फहराया गया और मिठाई व अल्पहार वितरित कर खुशियाँ मनाई गई। विविध स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading