यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा टी बी मुक्त अभियान के अंतर्गत रविवार को भार्गव वाटिका में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ आर एस गर्ग के आतिथ्य में टी बी रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आर एस गर्ग ने कहा कि टी बी रोगियों को नियमित दवा के साथ साथ पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है टी बी रोग अब जानलेवा बीमारी नहीं है टी बी ग्रस्त रोगियों के लिए सरकारी अस्पताल से निशुल्क दवा उपलब्ध है जिसके नियमित सेवन करने से रोगी पूर्णरूप से स्वस्थ हो जाता हैं क्षय रोग समन्वयक सीताराम ने क्षय रोगियों को निशुल्क दवा एवम् सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया रेडक्रॉस सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के टी बी रोगियों के लिए पौष्टिक आहार किट में मिक्स दाल सोयाबीन बड़ी भुने चने चावल सरसों तेल पोहा मोठ गुड़ मूंगफली के दाने आदि नियमित खाने के लिए दिए गए हैं जिससे क्षय रोग से ग्रस्त रोगी दवा के साथ साथ पौष्टिक आहार के सेवन से स्वथ्य रह सके रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष माहिर हसन रिजवी ने क्षय रोगियों को नियमित दवा के सेवन करने के साथ सुबह टहलने एवम् हल्के शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी कार्यक्रम में रेडक्रॉस के वरिष्ठ पदाधिकारी विमल भार्गव नरेंद्र तोमर डा बी डी शर्मा डा दिनेश शर्मा परियोजना समन्वयक विकास त्यागी धर्मेन्द्र शर्मा शरद सोनी प्रेम सिंह अमित वर्मा राजीव चौहान वेदांत मित्तल गिरजेश त्यागी आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.