मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

थाना कटरा में मेडिकल स्टोर स्वामी सरताज खान की उनके बंद घर के अंदर अज्ञात लोगों द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
मंगलवार प्रातः लगभग 10 बजे मायके से लौटकर पत्नी रेशमा खान घर पर पहुंची काफी देर तक दरवाजा खटखटाती रही जब कोई जवाब नहीं आया तो पड़ोसी की छत से मकान के अंदर पहुंचकर नोमान कादरी ने दरवाजा खोला तो मकान के अंदर बरामदे में पड़ी पति की खून से लथपथ शव को देखकर पत्नी के होश उड़ गए उसकी चीख-पुकार सुनकर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। आपको बताते चलें कि मेडिकल स्टोर स्वामी सरताज खान 55 समाजवादी पार्टी के कटरा से नगर अध्यक्ष और मोहल्ला सराय निवासी अपने घर पर अकेले थे उसकी पत्नी मायके गई हुई थी अज्ञात लोगों द्वारा बंद घर के अंदर सरताज की चाकुओं से गोदकर हत्या कर फरार हो गए। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एस, आनन्द पुलिस अधीक्षक, संजय संजीव कुमार बाजपेई एसपी ग्रामीण, तिलहर सी ओ बी एस वीर ने फोर्स के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरक्षण किया मृतक के बहनोई मो0 जावेद खान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध ऑफ आई आर दर्ज किया।
फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर एविडेंस कलेक्ट किए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया है कि प्रथम दृष्टि में घटना रंजिशन लग रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।