मेले में सैलानियों के लिये बेहतर से बेहतर सुविधाएं जुटाएं: प्रभारी मंत्री श्री सिलावट | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मेले में सैलानियों के लिये बेहतर से बेहतर सुविधाएं जुटाएं: प्रभारी मंत्री श्री सिलावट | New India Times

जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि ऐतिहासिक श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में सैलानियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। मेला परिसर में साफ-सफाई, पेयजल का पर्याप्त प्रबंध हो। साथ ही सम्पूर्ण मेला परिसर में आवागमन भी सुगम बना रहे। श्री सिलावट ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर मेले की तैयारी, खेलो इंडिया व ग्वालियर खेल महोत्सव की तैयारी, कोविड-19 के मद्देनजर अस्पतालों में एहतियात बतौर पुख्ता इंतजाम, शहर की सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई व स्ट्रीट लाईट, जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल-जल योजनाओं सहित सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की।
यहाँ व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में आयोजित हुई बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, मुख्य अभियंता जल संसाधन श्री आर के झा व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने 5 जनवरी को प्रस्तावित मेले के उदघाटन, जेसीमिल श्रमिकों को पट्टा वितरण, विद्युत उपकेन्द्रों का भूमिपूजन व लोकार्पण सहित इस दिन प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों की तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि विश्व में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 मरीजों को ध्यान में रखकर जिले में एहतियात बतौर इलाज के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू रहें और अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिये बैड व दवाईयों की पुख्ता व्यवस्था रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को सक्रिय करने और जेएएच के ट्रामा सेंटर के विस्तार पर बल दिया। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के लिये भोपाल स्तर पर वे व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे। उन्होंने माधव डिस्पेंसरी में खाली हुए स्थान को ट्रामा सेंटर के रूप में उपयोग करने की बात कही।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि मिलावटखोरी को सख्ती से रोकें। साथ ही कहा कि निर्माणाधीन खाद्य एवं औषधि विभाग की लेबोरेटरी का जल्द से जल्द उदघाटन कराएँ, जिससे ग्वालियर में ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाँच हो सके। मंत्री द्वय ने शहर की कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि यातायात व्यवस्था व पुलिस सहायता केन्द्रों के लिये अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिये भोपाल स्तर से प्रयास किए जायेंगे।
ग्वालियर में आगामी फरवरी माह में खेलो इंडिया के तहत आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं एवं 5 से 16 जनवरी तक ग्वालियर खेल महोत्सव की पुख्ता तैयारी करने के भी प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण अंचल में शेष नल-जल परियोजनाओं का काम भी जल्द से जल्द शुरू करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 357 नल-जल परियोजनायें मंजूर हुई थीं। इनमें से 55 परियोजनाओं का काम पूर्ण हो चुका है।

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट व ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ से कहा कि शहर की स्ट्रीट लाईटों का संधारण युद्ध स्तर पर किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिये सफाईकर्मी बढ़ाने के लिये भी कहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading