माध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मरीज़ अब नागपुर में नहीं होंगे परेशान, ऐप के ज़रए कराएं अपना पूरा इलाज | New India Times

अबरार अहमद खान/मो. मुजम्मिल, भोपाल (मप्र), NIT:

माध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मरीज़ अब नागपुर में नहीं होंगे परेशान, ऐप के ज़रए कराएं अपना पूरा इलाज | New India Times

Grand launching Fine Feathers Medical Services App in Nagpur यहाँ से सस्ता और आसान इलाज और कहीं नहीं।

डॉक्टर गौरव डोरलीकर पेशे से एक orthopaedic सर्जन है। जिनका हॉस्पिटल गोलिबार चौक, टिमकी रोड नागपुर में है। अपने प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने पाया की मरीज हर छोटी छोटी blood test, CT scan, MRI scan या कोई भी ऑपरेशन कराने के लिए काफी परेशान होते हैं।
डॉक्टर गौरव डोरलीकार ने पाया की मरीज को हॉस्पिटलस् के रेट्स और उनकी सुविधाएं के बारे में सटीक जानकारी नहीं होती है और वो हॉस्पिटल से हॉस्पिटल घूम के अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद करता करते हैं। तभी डॉक्टर गौरव डोरलीकार ने सोचा की क्यू ना सभी हॉस्पिटल और डायगनोस्टिक सेंटर को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म में लाया जाये, जिसके माध्यम से मरीज को अपने मोबाइल फोन में ही शहर के अधिकांश हॉस्पिटल और डायगनोस्टिक सेंटर की सुविधाएं और उनके रेट की तुलना करने को मिल जाये।
कोविड की महामारी में मरीज और उनके परिजनों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

यह देख कर डॉक्टर गौरव डोरलीकर ने अपने इस प्लान / आइडिया को कई डॉक्टर्स, परिजनों, मित्रो, परिवार से डिसकस किया परन्तु किसी से पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला, उसी बिच डॉक्टर गौरव की मुलाक़ात श्रीमती राजश्री आखरे से हुई दोनों में ये प्लान का डिस्कशन हुआ और दोनों ने ये संकल्पना को हकीकत में लाने के लिए काम शुरु किया।

आज करीब 10 महीने बाद FINE FEATHERS MEDICAL SERVICES mobile APP मरीजों के इस्तेमाल करने Google play store में उपलब्ध है।

App की विशेषताये:
१) सभी blood test मार्केट से 70% तक के डिस्काउंट रेट्स में।
२) सभी CT Scan मार्केट से 70% तक के डिस्काउंट रेट्स में।
३) सभी MRI scan मार्केट से 70% तक् के डिस्काउंट रेट्स में।
४) कोई भी Operation करने से पहले मरीज इस App से सारे हॉस्पिटल की सुविधाय और उसके रेट्स की तुलना कर 50% तक के डिस्काउंट रेट्स में करा सकता है।
५) ईसी तरह मेडिकल फील्ड से जुड़े कोई भी टेस्ट या प्रोसीजर कम रेट्स मे करा सकते है।

जैसे की मार्केट मे Thyroid function test 400-450 रूपए मे होता हे , वही टेस्ट App के माध्यम से 122 रूपए मे करा सकता हे

उसी तरह MRI SCAN जो मार्केट मैन 6,000-6,500 मे होता हे , वही टेस्ट App से 3,708 रूपए मे किया जा सकता हे

हड्डी के ऑपरेशन , स्त्रीरोग के ऑपरेशन , कान् नाक घसा के ऑपरेशन , मूत्रिरोग जे ऑपरेशन , जनरल सर्जरी के ऑपरेशन जो की मार्केट मे 50,000 – 60,000 मे होते हे , वही ऑपरेशन FINE FEATHERS APP के टाई अप हॉस्पिटल मे 25,000 – 30,000 मे कराया जा सकता हे।

इस APP की मदत से मैरिजो को काफी हद तक पारदर्शिता के साथ इलाज कराया जा सकता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading