महिला के जुल्म से चार बहनों के साथ-साथ पुलिस भी हुई परेशान | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

महिला के जुल्म से चार बहनों के साथ-साथ पुलिस भी हुई परेशान | New India Times

जलालपुर थाना क्षेत्र मोहल्ला पश्चिम तरफ गल्ला मंडी की घटना जहां एक महिला की दबंगई से चार बहने परेशान हो चुकी हैं। मीरा सोनी अपनी दबंगई और चीखने चिल्लाने के आगे पुलिस वालों को कुछ नहीं समझती। महिला होने के कारण पुलिस मामले को समझाने के साथ-साथ सम्मान देती है। वही थाने पर ही पुलिस को भी देख लेने की धमकी देती है। महिला के हिसाब से काम नहीं हुआ तो उन पुलिस वालों पर भी छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप लगना तय हो जाता है। महिला की हरकतों की कई ऐसी वीडियो कैमरे में कैद हुई है जोकि यह साबित करने में काफी है कि महिला किस हद तक गुजर सकती है उन चारों बहनों पर किस तरह का जुल्म कर रही है।
पीड़िता प्रतिमा सोनी, सावित्री सोनी, कुशवंन्त देवी, शकुंतला, पुत्री स्वर्गीय शिवकुमार ने अपनी शिकायती पत्र में बताया कि हम चारों बहनों के कोई भी भाई ना होने के कारण पिता शिव कुमार ने चल अचल संपत्ति बहनों के नाम रजिस्ट्री वसीयत कर गए जिसमें मकान बना हुआ है और उस पर हम काबिल थे। मगर पिछले महीने डेंगू से परेशान होकर हम इलाज के लिए इलाहाबाद चले गए, जिसमें बगल की पड़ोसन मीरा सोनी पत्नी स्वर्गीय कौशल सोनी द्वारा किसी स्थानीय भाजपा नेता की शह पर अपनी दबंगई का परिचय देते हुए, 4 अक्टूबर 2022 को गैस कटर से दीवाल काटकर घर में रखे हुए सारे सामान को चोरी कर ली। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद मुकदमा नहीं दर्ज हो पाया 112 नंबर पुलिस द्वारा मकान के शटर पर ताला लगा कर चाबी अपने साथ ले गए जलालपुर थानाध्यक्ष द्वारा बोला गया कि आप चाबी लेकर अपने घर में रह सकती हैं। मगर मीरा सोनी की दबंगई से चारों बहनों ने अपनी सुरक्षा की मांग की है बहनों ने बताया कि थाने की पुलिस पर भी मीरा सोनी द्वारा कई बार छेड़खानी के आरोप लगा चुकी है। इसीलिए पुलिस इसकी कर तू तो से भी भय खाती है। जिसके कारण हम चारों बहनों का वहां रहना दूभर हो गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading