इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सौरहवा ग्रांट में रोस्टर के अनुसार हुआ साफ सफाई का कार्य | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सौरहवा ग्रांट में रोस्टर के अनुसार हुआ साफ सफाई का कार्य | New India Times

जानकारी के अनुसार इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सौरहवा ग्रांट में रोस्टर के अनुसार साफ सफाई कार्य ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अतहर चौधरी व ग्राम पंचायत अधिकारी अजय चौधरी की मौजूदगी में साफ सफाई किया गया. गांव की जाम नालियों को साफ कर जलजमाव का निस्तारण किया गया। फागिंग, ब्लीचिंग, चूना, एंटीलार्वा, राउंडअप आदि का आवश्यकतानुसार छिडकाव किया गया. ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अतहर चौधरी द्वारा लोगों से कहा गया कि नालियों में कूड, करकट न डालें। कूडा करकट डालने से नालियां पट जाएंगी और नाली का पानी सडक पर बहेगा जिससे आने जाने वालों को असुविधा होगी। जलजमाव से मच्छर अधिक पैदा होंगे। गांव को स्वच्छ रखना हम सब ग्रामवासियों की जिम्मेदारी है।
ग्राम पंचायत अधिकारी अजय चौधरी ने कहा कि सभी ग्रामवासी शौचालय का प्रयोग करें। सडक की पटरियों पर, खली जमीन तथा खुले में शौच न करें। कूडा करकट सडक पर तथा इधर उधर न फेंके। घूर गड्ढ़ों में डालें।
सभी ग्रामवासी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करें।
स्वच्छता को अपनाना हमसब की जिम्मेदारी है। इस स्वच्छता अभियान में सौरहवा ग्रांट में रोस्टर के अनुसार बृहद सफाई अभियान के तहत साफ सफाई कार्य एवं ब्लीचिंग पाउडर, मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करते हुए सफाई कर्मचारी, अलगू प्रसाद, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, जगाराम, अमर प्रेम, अरविंद कुमार, जगदीश,राम विलास एवं पंचायत सहायक चंद्रकला यादव, प्रधान प्रतिनिधि अतहर चौधरी की देख रेख में सफाई कर्मी शामिल रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading