नरेंद्र कुमार, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

निजी डॉक्टर्स संगठन NIMA की जामनेर ब्लाक कमेटी की ओर से मेडिकल फील्ड मे आजीवन योगदान देने वाले सीनियर महानुभवों को धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन सेवार्थियों मे डॉ पंढरीनाथजी बद्रीलालजी बसेर , डॉ मधुकर भावडू चौधरी , डॉ सीताराम दगड़ू महाजन , डॉ स्नेहांकीता जगन लोखंडे , डॉ वामन केशव पाटील को सम्मानित कर मेडिकल क्षेत्र मे उनके द्वारा दिए गए योगदान का गौरव किया गया . 1960 – 70 यह वो दौर था जिसमे संसाधनो की कमी और तत्कालीन मानव समाज की शैक्षणिक दशा जैसी तमाम प्रतिकूलताओ के बावजूद डॉ आर एन पाटील , डॉ एस टी पाटील, डॉ साठेऔ, डॉ ई आर पाटील , डॉ दाऊद खान जैसी शानदार शख़्सियतो द्वारा मरीजो की सेवा मे दिए उनके निस्पृह योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता . इन्ही विशेषज्ञो के अनुभवो , मार्गदर्शन और प्रेरणा से बाद के तीन दशको तक मेडिकल प्रैक्टिस करते उक्त सम्मानार्थीयो से जनता का जुड़ा हुआ रिश्ता आज भी बाअदब बरकरार है . सम्मान समारोह मे अतिथी के रूप मे डॉ आर के पाटील , डॉ राजेश सोनवणे , डॉ चंद्रशेखर पाटील , डॉ संदीप बी पाटील , डॉ राजेन्द्र लालवाणी , डॉ सुभाष आर पाटील , डॉ संजीव पाटील , डॉ प्रशांत भोंडे , डॉ नीलकंठ पाटील उपस्थित रहे , अध्यक्षता डॉ नंदलाल पाटील ने की . प्रस्ताविक डॉ राहुल वाणी सूत्रसंचालन डॉ नरेश पाटील , डॉ निवेदिता पाटील , आभार प्रदर्शन डॉ पराग पाटील ने किया . इस समारोह की सफलता के लिए डॉ विनोद भोई , डॉ पियूष ओस्तवाल , डॉ नीलेश पाटील, डॉ विजया पाटील, डॉ स्वाती विसपुतेण, डॉ सूरजसिंह पाटील, डॉ जगदीश पाटील , डॉ भगवान बैरागी, डॉ रविंद्र बड़गुजर शज़, डॉ जितेंद्र घोंगड़े, डॉ अनिल पाटील , डॉ विशाल पाटील ने परिश्रम अर्पित किए.
ै
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.