मंत्री खन्ना ने प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर किया नमन। मंत्री जी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी) , NIT:

मंत्री खन्ना ने प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर किया नमन। मंत्री जी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक | New India Times

विकास भवन सभागार में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और वरिष्ठ भारतीय राजनेता तथा उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती के अवसर पर मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना एवं जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह सहित उपस्थित अधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इसके बाद मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत नगर निगम द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

मोहल्ला ककरा में निर्माणाधीन नगर निगम के नवीन कार्यालय भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है , जिस हेतु मंत्री ने कहा कि नगर निगम के नवीन कार्यालय के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करवा कर इसका लोकार्पण करवाया जाए। टीपीडी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कार्यदाई संस्था सी एंड डीएस ने बताया कि ट्रिपिंग एरिया का समस्त कार्य पूर्ण हो चुका है, फाउंडेशन का कार्य पूर्ण कर सुपरस्ट्रक्चर्स का कार्य प्रगति पर है, माननीय मंत्री जी ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत आईटीएमएस परियोजना के बारे में जानकारी ली गई, जिस हेतु नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने अवगत कराया कि नगर में मुख्य 13 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल व टाउन हॉल के निकट ऑपरेशनल कंट्रोल रूम बनाया जाना प्रस्तावित है जिसके सापेक्ष कुल कार्य लगभग 95% पूर्ण है, 5 चौराहों पर ट्रायल रन का कार्य चल रहा है उक्त समस्त कार्य महा सितंबर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। ई चालान जेनरेशन के संबंध में पुलिस प्रशासन को प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हो चुका है। सारथी व ई-वाहन को इंटीग्रेट किए जाने हेतु एनआईसी को पत्र प्रेषित किया गया है।

मंत्री जी ने नगर निगम द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के बदलाव में नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों का बहुत ही बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे जियो कि आपका सर हमेशा ऊंचा रहे ईमानदारी से किए गए कार्य में संतुष्टि मिलती है। सरकार दिन रात अच्छे से अच्छे कार्य करने में निरंतर प्रयासरत है। हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी सुबह से लेकर शाम तक अपने देश की जनता के लिए ही कार्य कर रहे हैं। इसी तरह हमारे राज्य के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी दिन रात जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी का सिर्फ एक ही विजन है कि इस प्रदेश को कैसे बेहतर और बेहतर बनाया जा सके जिसके लिए हमारी पूरी सरकार दिन-रात कार्य में जुटी है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती, जिला विकास अधिकारी पवन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading