मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी की बुरहानपुर इकाई के ज़िला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सैयद जुजर अली ने बताया कि एम ई एस की ज़िला इकाई बुरहानपुर के तत्वधान में 15 वां वार्षिक मुस्लिम मेघावी छात्र एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी एवं एमईएस के सरपरस्त सैयद फ़रीद सेठ की सरपरस्ती में और मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ़ अज़ीज़ की अध्यक्षता में 11 सितंबर 2022 रविवार को प्रातः 10:30 बजे से स्थान मोमिन जमातखाना, अंसार नगर बुरहानपुर में आयोजित किया गया है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी एवं मुख्य वक्ता के रूप में महाराष्ट्र के जलगांव की जानी मानी शख्सियत एवं इकरा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल करीम सालार उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम का संचालन बुरहानपुर के प्रसिद्ध शायर एवं ऑल इंडिया उर्दू राबता कमेटी बुरहानपुर के जिलाध्यक्ष शऊर आशना करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में जिले की लगभग 125 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा, साहित्य, सामाजिक कार्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बुरहानपुर की 6 फैज़पुर महाराष्ट्र की 1 एक और सतना की 1 प्रतिभा सहित कुल आठ प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी में खंडवा कैंपस के डिप्टी रजिस्ट्रार लुकमान मसूद, समाजसेवी अलहाज एजाज़ ख़ान (भैया मैकेनिक),, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, समाजसेवी वाजिद इक़बाल, हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत ख़ान, एमागिर्द पंचायत के पूर्व सरपंच अज़हर उल हक़ अज्जू भाई, देड़तलाई के समाजसेवी अशफ़ाक़ मलिक, समाजसेवी शाकिर मीर, समाज सेवी मुस्ताक अली बट्टू भाई, बहादरपुर के सरपंच विजय उमाले और नज़ीर अंसारी शरीक होंगे। इस कार्यक्रम में सतना के नियाज़ अहमद,, बुरहानपुर के प्रख्यात उस्ताद शायर जमील असगर, बुरहानपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पीएचडी धारक डॉक्टर ज़हीर अहमद, फैज़पुर ज़िला जलगांव के आर क्यू शेख,बुरहानपुर के मसूद मोहम्मद गोटे वाला, बुरहानपुर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रख्यात पत्रकार शारिक अख़्तर दुर्रानी और बुरहानपुर के उर्दू हिन्दी के वरिष्ठ पत्रकार इक़बाल अंसारी,, बुरहानपुर के इतिहासकार मोहम्मद रफीक को फारूकी काल की 230 यह ऐतिहासिक पुस्तक के प्रकाशन के लिए सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों में मसूद रियाज़, सोहेल अहमद,अत्ताउल्लाह ख़ान, एहकाम अंसारी,, आलम नशतरी,, हाजी फरीद चैंपियन,, अकरम पठान,, अज़हर अंसारी, सैयद अफसर अली, मजहर इस्लाम, इकबाल कौसैन और हिकमत उल्लाह मुकदम ने नगर के छात्र- छात्राओं, गणमान्यजनों, बुद्धिजीवियों, आमजन से इस कार्यक्रम में शिरकत करके सम्मानित होने वाली छात्र छात्राओं सहित प्रतिभाओं की हौसला अफ़ज़ाई करने की अपील की है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य जन,, जिनमें रउफ सर बियावाल, चिराग़ शफकी, हाजी शफी उल्ला खान,हाजी रियाज शेख राजू भाई पुणे, मजाज़ आशना, नईम अख्तर खादिमी,, हाजी फिरोज अहमद,, आरिफ अंसारी अलीग, प्यारे साहब अशरफी,,हाजी अजीज खान,, अमान मोहम्मद गोटे वाला,, प्रिंस इक़बाल मीर, इमरान बेग, सैयद इसहाक अली,, हाजी जाफर पहलवान,, महबूब परवाज, कमरुद्दीन फलक,, एजाज उम्मीदी, खलील असद,, सैय्यद रियासत अली रियासत,, शाइस्ता हैदर सावदा,, मास्टर फजलुर रहमान,, सुफियान काजी खंडवा,, हाजी अब्दुल बासित,, एजाज अशरफी,, जहीर अब्बास,,हाजी मुमताज हुसैन,, शेख फिरोज बहादुरपुर,, हाजी अनीस अंसारी,, रियाजुल हक अंसारी,, फिरोज खान और तनवीर रजा बरकाती रौनक ए महफिल के तौर पर इस में शरीक रहेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.