2 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक जनपद में संचालित होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में किसी भी स्तर की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: जिलाधिकारी | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

2 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक जनपद में संचालित होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में किसी भी स्तर की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: जिलाधिकारी | New India Times

मुख्यमंत्री जी द्वारा दिमागी बुखार तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दिनांक 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक दस्तक अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अन्तवि॔भागीय बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित को कड़े निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान विभाग के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित गतिविधियां पूरी गंभीरता के साथ संचालित करें।

इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने एवं गांव-गांव शहर-शहर के मोहल्लों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए मच्छर जनित बीमारियों से नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से आज स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ गहन मंथन करते हुए सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा इस कार्यक्रम से जिन विभागों को जोड़ा गया है, सभी संबंधित विभाग लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य योजना बनाए और योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। ऐसे गांव अथवा क्षेत्र जहां डेंगू केस अधिक हैं वहां यूट्रीकलेरिया के पौधे लगाए जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि मच्छरों को रोका जा सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए साफ सफाई रखने,अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के साथ ही पानी को ढक कर रखने और आसपास जलभराव ना होने की जानकारी दें। विशेष रुप से ऐसे क्षेत्र जहां डेंगू के केस अधिक हैं वहां पर अवश्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को यह जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रधान अपने गांव में यह सुनिश्चित करें कि सड़क किनारे कचरा ना डालें, कोई भी खुले में गोबर ना डालें। यदि कोई ऐसा करता है तो लोग संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स,आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण कर बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एन एन एम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करें ताकि उन सभी पर नजर रखी जा सके।
उन्होंने सहयोगी विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अंतर्विभागीय बैठक,स्थानीय निकायों की संवेदीकरण बैठक,ब्लॉक स्तरीय ग्राम विकास अधिकारियों का संवेदीकरण,ब्लॉक स्तर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण प्रत्येक दशा में पूर्ण करते हुए अभियान को सफल बनाएं।
संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लार्वा छिड़काव, फागिंग,नाला नालियों की सफाई, तालाबों/ पोखरा के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी, जिस विभाग का कार्य खराब पाया जाएगा उस अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सभी विभागों की कार्ययोजना प्राप्त हो गई है। सभी विभागों की ब्लॉक स्तरीय संवेदीकरण एवं प्रशिक्षण गतिविधियां पूर्ण की जा चुकी है।कार्यक्रम संपादित कराने हेतु 281 ए एन एम, 1245 आशा कार्यकत्री, 1040 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को लगाया गया है ।जनपद के 496 ग्राम पंचायतों सहित राजस्व ग्रामों में संचारी रोग की रोकथाम संबंधी गतिविधियां संचालित की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार, अपर जिलाधिकारी श्री एके सिंह, सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार, उप जिला अधिकारी मोंठ श्रीमती सान्या छाबड़ा, डॉक्टर महेंद्र कुमार, डॉ0 रविशंकर, एमओआईसी डॉ0 कृष्ण कुमार, डॉ0 सुमित मिसरिया, डब्ल्यूएचओ जूही हेरे सहित अन्य परगना अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका/ टाउन एरिया के अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading