थांदला विधायक वीरसिंग भूरिया ने हाशमी सहाब से लिया आशिर्वाद | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

थांदला विधायक वीरसिंग भूरिया ने हाशमी सहाब से लिया आशिर्वाद | New India Times

मेघनगर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सन 1972 से लगातार सन 1993 तक अपनी सेवाएं देने वाले प्रोफेसर मजहर हुसैन हाशमी शनिवार को मेघनगर में आकर सभी नगर के स्टूडेंट और परिवारजनों से मुलाकात की. उत्कर्ष विद्यालय में भी जाकर स्टाफ से मुलाकात कर विद्यालय का भ्रमण भी किया.

थांदला विधायक वीरसिंग भूरिया ने हाशमी सहाब से लिया आशिर्वाद | New India Times

वर्तमान थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने भी प्रोफेसर मजहर हुसैन हाशमी से विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई की थी, जैसे विधायक भूरिया को पता चला कि हाशमी सर मेघनगर आए हुए हैं तुरंत ही प्रोफेसर साहब से मुलाकात कर उनका आशिर्वाद लिया और अपने जीवन की स्कूल समय की बातें भी मुलाकात कर चर्चा की. हाशमी सर ने भूरिया को आशिर्वाद देते हुए कहा कि हमेशा जनता की सेवा करते रहना और जीवन में उन्नति के साथ अग्रसर रहना. इस अवसर पर विमल जैन, सुभाष करनावट, अनिल जैन, रिटायर नायक सर, विजेंद्र भाई जामर, पंकज भंडारी, महबूब भाई चांदा, मोहम्मद भाई लिमखेड़ा, यूनुस भाई बोहरा, खोजेमा भाई टेलर, बुरहानुद्दीन भाई सहित बोहरा समाज के सभी समाज जनों से मुलाकात भी की व विद्यार्थी एवं नगर वासियों से भी मुलाकात कर अपनी पुरानी यादें ताजा की. उक्त जानकारी विधायक मुखिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading