ग्वालियर में बिना मास्क लगाए हुए लोगाें का किया चालान, किसी को गुस्सा तो किसी को आई शर्म | New India Times

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर में बिना मास्क लगाए हुए लोगाें का किया चालान, किसी को गुस्सा तो किसी को आई शर्म | New India Times

कोरोना के बढ़ते केसों के आंकड़े सामने होने के बाद भी 25 प्रतिशत शहरवासी ऐसे निकले जो आवागमन के दौरान मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक-समझाइश देने के मकसद से जिला प्रशासन ने शहर के 21 मुख्य स्थान चिन्हित कर बिना मास्क वालों को लेकर एनसीसी व एनएसएस(राष्ट्रीय सेवा योजना) कैडेट्स के साथ अभियान चलाया। जिले में पहली बार बिना मास्क वालों का चालान का आंकड़ा 623 पहुंच गया। इनसे कुल 68 हजार 705 रुपये की वसूली की गई। अभियान के दौरान अलग-अलग चौराहों-तिराहों पर अजब नजारे दिखे। कोई मास्क न लगाने पर टोकने पर गुस्सा हो रहा था, तो किसी ने शर्म महसूस की। किसी को कानूनी सीख दी तो कहीं चालान किए गए। शुक्रवार को अलग-अलग जगह लोगों को कोविड दिशा-निर्देशों के पालन की शपथ भी दिलाईं गईं। नायब तहसीलदार पूजा मावई ने शपथ दिलाने के साथ ही हेमलेट पहनकर वाहन चलाने वालों को संक्रांति पर गजकर खिलाकर बधाई दी।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की पहल पर मकर संक्रांति पर्व से ग्वालियर शहर के 21 प्रमुख तिराहों-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना की तीसरी लहर पर अंकुश लगाने तीन दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ। तिराहों-चौराहों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस अमले के साथ तैनात एनसीसी एवं कैडेट्ससे जुड़े कर्त्तव्यनिष्ठ बालक बालिकाएं पूरे समर्पण भाव के साथ शहरवासियों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए सचेत कर रहे हैं।

कैडेट्स ने बिना मास्क वालों को रोककर कहा- हम सबने अपनों को खोया है, आप मास्क लगा लीजिए अंकल.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading