सेवानिवृत कर्मचारियों का हुआ सम्मान व बिदाई समारोह. आप इस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, कभी भी कोई समस्या आए तो आप निःसंकोच संपर्क कर सकते हैं, हम आपके सहयोग के लिए हैं: कलेक्टर | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

सेवानिवृत कर्मचारियों का हुआ सम्मान व बिदाई समारोह. आप इस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, कभी भी कोई समस्या आए तो आप निःसंकोच संपर्क कर सकते हैं, हम आपके सहयोग के लिए हैं: कलेक्टर | New India Times

विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 10.01.2022 सोमवार शाम 5:30 बजे कलेक्टर सभागृह में सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ (आई ए एस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कलेक्टर जिला झाबुआ सोमेश मिश्रा (आई.ए.एस) ने माह दिसम्बर 2021 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला व शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए।

मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आप इस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, कोई भी समस्या हो आप निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं। हम आपके सहयोग के लिए है। आप अब अपने परिवार के साथ रह कर आप जो कार्य करना चाहते हैं करें।

आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है।
मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है। सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्य कर समय व्यतित करें।

कोरोना-19 से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरतें और परिवार के साथ स्वस्थ्य एवं सुखी रहें. कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करें और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करें। कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते हैं। वैधानिक कार्य होंगे तो उसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया।

इस सम्मान समारोह में श्रीमती सुनिता अलावा अधीक्षक सहा. संचालक पिछडा वर्ग झाबुआ सुश्री अरूणा जैन सहायक ग्रेड-3 कार्यालय कलेक्टर जिला झाबुआ भगवतीलाल पाटीदार पटवारी कार्यालय तहसीलदार पेटलावद लालसिंह मैडा उ0श्रे0शिक्षक किशनसिंह भूरिया गिजेन्द्रसिंह चतुर्वेदी सहायक शिक्षक श्रीमती पुजीबाई मकवाना श्रीमती राधा पवांर भृत्य बीईओ कार्या. झाबुआ नटवरसिंह राठौर प्रधान पाठक बीईओ कार्या. पेटलावद सोमला भृत्य सागरलाल सोलंकी सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 रामा कुलचंन्द्र भाबर मोहनसिंह हिहोर प्रधान पाठक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 मेघनगर दिनेशकुमार पवांर सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 थांदला गुलाबसिंह रोझ सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 राणापुर बाबूसिंह सोलंकी भृत्य विकासखण्ड शिक्षा अधि0 राणापुर राजेन्द्रसिंह जादौन प्रयोग शाला तकनीशियन उपसंचालक पशु चिकित्सा झाबुआ लूमसिंह तोमर भृत्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ अकील मोहम्मद भृत्य महाप्रबंधक हैण्डलुम झाबुआ मोहनसिंह मंडोड भृत्य जिला उद्योग झाबुआ पुंनिया डामोर प्रधान आरक्षक को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ.अभयसिंह खराडी डिप्टी कलेक्टर झाबुआ, विरेन्द्र सिंह इश्किया महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र झाबुआ समस्त बीईओ जिला झाबुआ मनोहरदास चौहान विकास बघेल सहायक पेंशन अधिकारी दिनेश पारगी सहायक कोषालय अधिकारी बालमुकुंद चौहान कार्यवाहक अध्यक्ष पेंशन संघ झाबुआ सहित सर्व भैरूसिंह सोलंकी राजेन्द्र सोनी जितेन्द्र शाह रूपसिंह खपेड पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading