जेब कतरों के गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, 10 वर्षों से गिरोह घटनाओं को दे रहा था अंजाम | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जेब कतरों के गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, 10 वर्षों से गिरोह घटनाओं को दे रहा था अंजाम | New India Times

एसपी एस आनन्द के निर्देश पर एसओजी थाना कोतवाली पुलिस ने जेबकतरों की गिरोह का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह 10 वर्षों से वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने दो चार पहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे व ₹61500 बरामद किया है।

रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, संदीप मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, शैलेंद्र कुमार निरीक्षक कोतवाली, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार थाना कोतवाली, उप नि0 राकेश कुमार चौहान, हेड कांस्टेबल बलविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह एसओजी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, एसओजी, तैहिद हैदर एसओजी, उ0 नि0 धर्मेंद्र कुमार थाना रोजा, पुलिस टीम द्वारा हाईवे रोड पर गर्रा नदी पुल के पास स्थित श्रीराम की बंद पड़ी डेरी के पास मुठभेड़ में सनी उर्फ हउआ नि0 बालाजी नगर अजीजगंज, सोनू उर्फ बृजेश कुमार नि0 बालाजी नगर मोहल्ला अजीजगंज, सोनू नि0 मो0 अजीजगंज, शिवम नि0 मो0 मनुजाई, पिन्टू नि0 मो0सादो सराय थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर, सर्वेश नि0 मो0 बारह पत्थर चौराहा कस्बा व थाना जलालाबाद शाहजहांपुर, सहित अंतर्जनपदीय जेबकतरों गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 61500 रुपये नगद,अवैध असला, दो मोटरसाइकिल,एक इको स्टार कार, एक इनोवा कार बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान हुई हाथापाई में हेड कॉस्टेबल बलविंदर सिंह, कॉस्टेबल शैलेंद्र कुमार को गम्भीर छोटे आई जिनका उपचार कराया जा रहा है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमारा संगठित गिरोह है हम विगत 10 वर्षों से जेब काटने की घटनाएं कर रहे हैं, हमारे पास से बरामद इको कार में हम लोग लोगों को गंतव्य तक छोड़ने के नाम पर बैठा लेते हैं जिसमें मेरे साथी पहले से सवारी के रूप में बैठे होते हैं जो सवारियों के समान वजहों को खंगाल कर उनके पैसे की चोरी कर लेते हैं चोरी के उपरांत पीछे से इनोवा कार व मोटरसाइकिल ओं से हमारे अन्य साथी रुपए लेकर फरार हो जाते हैं जिसे हम पकड़े नहीं जाते सिर्फ कुछ दिनों तक अपने भेष बदलकर इधर-उधर सो जाते घटना करते वक्त हम मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर किसी दूसरी मोटरसाइकिल की प्लेट लगाकर उसे चलाते थे इसी तरह ही विषय से जा रहे किसी सवारी पर ज्यादा पैसे होने की संभावना पर अपना साथी इनसे में बता देते थे और मौका पाकर उसकी जेब काटकर उतर जाते थे गिरफ्तार अभियुक्तों पर बयानों के आधार पर व प्रकाश में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

एसपी एस आनन्द ने बताया कि एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में जेब कतरों के गिरोह के 6 सदस्यों को सरगना सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है इसका सरगना सनी उर्फ हुउआ इनके कब्जे से दो चार पहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है कोतवाली क्षेत्र में ई रिक्शा पर बैठे एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये निकाल लिया गया था और अभी तीन-चार दिन पहले जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में भी एक घटना को भी अंजाम दिया था,थाना रौजा में भी एक मामला दर्ज है, ये लोग अपनी चार पहिया वाहन से चलते हैं सवारी बैठने पर लोगों को जेब व बैग से पैसे निकाल लेते है थाना कोतवाली क्षेत्र में ई रिक्शा पर बैठे एक व्यक्ति का 1 लाख रुपया निकाल लिया था, जनपद बरेली में थाना बारादरी क्षेत्र में भी एक घटना को अंजाम दिया था गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना कोतवाली में कार्रवाई की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading