नगर में बढ़ते अपराध नागरिकों के लिये परेशानी का सबब बने, महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं में न्याय न मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक के यहां परिजन लगा रहे हैं गुहार | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी नगर मे महिलाओं के साथ मारपीट एवं अपहरण जैसे संगीन अपराधों में पुलिस की कार्यवाही असंवेदनशील बनी हुई है जिससे आये दिन महिलाओं के साथ मारपीट, अपहरण एवं बलात्कार जैसे संगीन मामलों में इजाफा हो रहा है और देवरी पुलिस सामान्य घटना बताकर मामलों पर पर्दा डाल रही है जिससे परिजन न्याय न मिल पाने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक सागर के सामने न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हैं। विगत 29 सितंबर को कांसखेडा निवासी गीता पटैल को पुरानी रंजिश के चलते लगभग पांच लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी जिससे उसके चेहरे मे चोटें आई साथ ही आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान पीड़ित महिला का दस हजार रुपये का मोबाइल एवं मंगलसूत्र गुम गया जिसकी रिपोर्ट देवरी थाना में की गई परन्तु पुलिस ने दो आरोपियों पर सामान्य धाराओं में अपराध दर्ज किया जबकि महिला का आरोप है कि पुलिस ने मेरे बताये अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी. इसी तरह एक अन्य मामले में पटेल वार्ड देवरी निवासी मनीष पटेल 28 सितंबर को अपनी ससुराल ग्राम सूरादेही अपनी पत्नी को साथ लेकर जा रहा था कि साहू पेट्रोल पंप के पास चार लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार मिले और फरियादी मनीष पटेल को रोककर मारपीट की गई और पास मे रखे दस हजार रुपये छीन लिए तथा उसकी पत्नी को जबरन अपनी मोटरसाईकिल पर बैठा कर रहली की ओर ले गये, पीड़ित ने तत्काल फोन पर घटना की जानकारी परिजनों को दी परिजन तत्काल फोर व्हीलर वाहन से पहुंचे और आरोपियों का पीछा किया परन्तु आरोपियों का कही पता नहीं लगपीछा. वापिस लौटकर थाना देवरी पहुंचे परन्तु पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया और पीड़ित से आवेदन लेकर भगा दिया जिस पर पीड़ित परिजन पुनः दूसरे दिन 29 सितंबर को थाना पहुंचे जहां पर पुलिस ने उनके बयान लिए और गुम इंसान कायम कर परिजनों को डांट फटकार कर भगा दिया जबकि मनीष पटेल एवं उसके पिता का कहना है कि चार माह पूर्व सूरादेही में उक्त लड़की का पटेल के साथ विवाह हुआ था जिसे लेकर वह ससुराल जा रहा था कि आरोपियों द्वारा रास्ते में रोककर लूट मारपीट कर पत्नी को जबरन साथ ले गये. पत्नी लगभग दो लाख के सोने चांदी के जेवर पहने हुये थी जिसे आरोपी गोविंद पटेल, संजीव पटेल निवासी मोठार पिपरिया थाना गढाकोटा एवं अन्य दो लोग ले गये जिसकी रिपोर्ट देवरी पुलिस द्वारा नहीं लिखी गई मात्र गुमशुदगी दर्ज कर भगा दिया. इस मामले में न्याय न मिल पाने से जिला पुलिस अधीक्षक सागर से न्याय की गुहार लगाने सागर जा रहे हैं। इसी तरह विगत दिवस एक अन्य घटना में आरोपी लगभग एक साल से डरा धमकाकर एक युवती के साथ बलात्कार कर रहा था जिस पर पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस तरह से विगत एक सप्ताह में महिलाओं के साथ अनेक मामले सामने आये जिस कारण महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
क्या पुलिस अधीक्षक महोदय महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को संज्ञान मे लेकर न्याय दिलाने के प्रयास करेंगे जिससे महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस न कर सकें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading