भाजपा नगर मंडल द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, वनवासी कल्याण आश्रम प्रांगण में किया गया पौधारोपण | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

भाजपा नगर मंडल द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, वनवासी कल्याण आश्रम प्रांगण में किया गया पौधारोपण | New India Times

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रत्येक मंडल स्तर पर महान शिक्षाविद, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि से उनकी जन्म जयंती 6 जुलाई तक “स्मृति दिवस” के रूप में मनाना सुनिश्चय किया गया था। इसी के अनुसार आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्मजयंती 6 जुलाई मंगलवार के उपलक्ष में भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के तत्वधान में स्थानीय श्यामा प्रसाद जी चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन किया गया. इस कार्यक्रम के पश्चात वनवासी कल्याण आश्रम प्रांगण (वार्ड नं. 13) में पौधारोपण भी किया गया। जिसमें मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और उन्होंने भारत का पुनः विभाजन होने से बचाया। वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शर्मा ने कहा कि भारत देश के प्रति श्यामा प्रसाद जी का त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युग-युगांतर तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के पक्षधर थे। वें मानते थे कि विकास में जनभागीदारी के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने सत्ता की लालसा नहीं बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर जनसंघ की स्थापना की। आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती पर भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव उन्हें याद कर देश के प्रति उनके समर्पण भाव को नमन करता है।

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु प्रसाद शर्मा, सी. पी. शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, सुरेश भोला सोनी, तरुण उपाध्याय, जगदीश सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वर भन्नारे, महामंत्री रंजीता डेहरिया, अरविंद परिहार, रमेश सालोडे, दीपेश जैन, गौरव सिंग, सुधीर तिवारी, पार्षद रुपेश विश्वकर्मा, जित्तू माहोरे, संजय जैन, अनिरुद्ध बूटा चटर्जी, नीतेश राजपूत, विशेष चौरसिया, अक्कू यादव, शशिकांत मालवी, मनोहर चौकसे, करण नीरज, महेंद्र सूर्यवंशी, निखलेश उपाध्याय, अंकुर रघुवंशी, राहुल अमूले, जगन्नाथ यदुवंशी, विजय सूर्यवंशी, विनम्र राजपूत, हरिलाला सूर्यवंशी, दुर्गा यदुवंशी, राकेश यादव, गणेश सलोडे, गोपी, राजेश झरबड़े, कमलेश टेकाम, सुरेंद्र, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अविशेक पारे, राहुल मुंगेर, निखिल साहू, पवन परसाई, किशलय चौरसिया, रोहित मालवीय, सुदर्शन सोनी, सहरीन खान, अभिषेक चौरसिया, प्रकाश कपूर व अन्य भाजपा कार्यक्रता उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading