कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में देवरी ने मारी बाजी, जिले में रहा अव्वल | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में देवरी ने मारी बाजी, जिले में रहा अव्वल | New India Times

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा तीसरी लहर के पहले लोगों को सुरक्षित करने के लिये 21 जून से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू किया गया है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण कराने के लिये टीकारण महाअभियान के तहत देवरी ब्लाक में जनपद पंचायत अंतर्गत 21 वैक्सीनेशन सेन्टर पथरिया दुबे, महाराजपुर, कांसखेडा, गौरझामर, बिजोरा, खामखेडा, मढपिपरिया, चिरचिटा, सुखजू, चीमाढाना, बेलढाना, डोगर, सलैया, छिंदली, ईशुरपुर, इमझिरा, शालावारा, भर्रई, रामखेडा, जमनापुर, पराशिया, कुसमी, ककरी, बेलखेडी, मढखेरा, मानेगांव तथा नगर में नगरपालिका द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला देवरी, तिलक वार्ड देवरी, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला छीर, अतिरिक्त कक्ष खिरका सुभाष वार्ड देवरी, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में स्थापित किए गये जिसमें टीकारण केन्द्र का शासकीय कन्या माध्यमिक शाला तिलक वार्ड में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने शुभारंभ किया। वैक्सीन लगवाने वाले सभी व्यक्ति को फसलदार वृक्ष दिये ताकि शुद्ध वातावरण बना रहे। नगर वासियों, क्षेत्र वासियों से निवेदन किया कि सभी वैक्सीन जरुर लगवायें। वैक्सीन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है। प्रदेश वासियों से आग्रह है कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।वहीं महाराजपुर वैक्सीनेशन सेंटर में जनपद पंचायत अध्यक्षा कुमारी आंचल आठया व जनपद सीईओ देवेन्द्र कुमार जैन द्वारा शुभारंभ किया गया व अध्यक्षा द्वारा ग्राम वासियों से निवेदन किया कि सभी पुरुष व महिलायें टीका जरूर लगवायें जिससे स्वयं व परिवार को सुरक्षित रख सकें.

कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में देवरी ने मारी बाजी, जिले में रहा अव्वल | New India Times

इस दौरान महाराजपुर पटवारी शिवशंकर लोधी, स्वास्थ्य विभाग डॉ योगेश व्यास, सचिव धीरज सिंह ठाकुर, रोजगार सचिव सुरेंद्र कतिया रहे. वहीं ककरी बेलखेडी में सरपंच बसंतरानी व सचिव महेन्द्र राजपूत, सह सचिव अरविंद मिश्रा ने सेन्टर का शुभारंभ किया. इस दौरान डॉ इन्द्रपाल लोधी, सह सचिव देवेन्द्र सिंह राजपूत, ए एन एम अल्का लाल, आंगनवाडी कार्यकर्ता निधि रजक, मेघा घोषी के साथ आशा कार्यकर्ता व सहयोगी उपस्थित रहे व ऐसे ही अन्य सेक्टरों पर और भी जनप्रतिनिधि गण व अधिकारियों ने शुभारंभ किया. वहीं कासखेडा पंचायत में 120 लक्ष्य में 86 टीका लगे जिसमें डॉक्टर विवेक साहू, एएनएम सकुंतला राय, शिक्षक द्रोपति आठ्या, अंकित राठौर, कमला राय व आंगनवाडी कार्यकर्ता रजनी अरेले आदि रहीं. वहीं उसी पंचायत में छीर ग्राम के सेन्टर में 150 लक्ष्य में 186 टीका लगे मतलब कासखेडा में भी अच्छा वैक्सीनेशन किया गया जिसमें स्टाफ नर्स दीक्षा राउत, डाटा एंट्री आपरेटर पूनम, एमपी डब्लू अजय गुप्ता सहयोगी रहे. जानकारी से प्राप्त हुआ कि अपर कलेक्टर के सुबह कासखेडा सेन्टर निरीक्षण में सचिव सहसचिव तथा पीसीओ पर कार्यवाही की गई जबकि लक्ष्य अच्छा रहा उसके बाद भी कार्यवाही प्रशन चिन्ह पैदा कर रहा है कि जब देवरी ब्लाक ने जिले में अव्वल किया है फिर भी लक्ष्य पूरा करने के बाद कार्यवाही करना बडा ही प्रश्न चिन्ह पैदा कर रहा है.

कोविड-19 वेक्सिनेशन महाअभियान में देवरी ने मारी बाजी, जिले में रहा अव्वल

कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में देवरी ने मारी बाजी, जिले में रहा अव्वल | New India Times

21 जून को कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी देवरी के आदेशानुसार देवरी के 21 वैक्सीनेशन केंद्रों में वैक्सीनेशन किया गया। यह अभियान 21 जून 2021 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से शुरू होकर 30 जून 2021 तक चलाया जा रहा है, जिसमें 18 प्लस, 45 प्लस एवं 60 प्लस आयु समूह के सभी महिला-पुरुषों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होना है। वैक्सीनेशन निरीक्षण टीम में आरके जैन बी ई ओ देवरी, की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें टीम के नोडल अधिकारी अरुण कुमार दुबे बीएसी देवरी, दिनेश कुमार दीक्षित सीएसी, राहुल पलिया(अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, देवरी), भूपेंद्र मांडवे सीएसी एवं प्रमोद कुमार चौबे (बीएलओ) ने वैक्सीनेशन ना लेने वाले व्यक्तियों को वैक्सीन हेतु प्रेरित किया एवं वैक्सिंन के लाभ के विषय में बताया गया। वैक्सीन डोज लेने से देश, परिवार एवं स्वयं को कोविड-19 जैसी महा बीमारी से बचाया जा सकता है। देवरी में निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक वैक्सीनेशन कार्य शासकीय कन्या शाला छीर में 120 लक्ष्य था, जिसमें बढ़कर 185 टीका लगवाए गए, छिंदली में 120 से बढ़कर 150, महाराजपुर 120 से बढ़कर 125 पथरिया दुबे 140 से बढकर 151, मढ़पिपरिया 100 में से 100 शत-प्रतिशत, छिंदली में 120 से बढ़कर 156, चीमाढाना 100 में से 100 शत-प्रतिशत, इमझिरा में 120 से बढ़कर 156, जमुनापुर परासिया 80 से बढ़कर 89 वेक्सिनेशन कार्य किया गया। देवरी के लिए 2600 वैक्सीनेशन लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 2800 वैक्सीनेशन डोज लगाए गए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading