मुमताज महल की याद में सम्पन्न हुआ ऑनलाइन मुशायरा | New India Times

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मुमताज महल की याद में सम्पन्न हुआ ऑनलाइन मुशायरा | New India Times

मुमताज महल फेस्टिवल बुरहानपुर के तहत कोरोना प्रोटोकॉल के प्रतिबंधों के कारण सार्वजनिक रूप से 7 जून 2021 को कोई बड़ा आयोजन नहीं हो पाया लेकिन इस दिन (7 जून) की स्मृति को बरकरार रखने के लिए सीमित लोगों की मौजूदगी में सांकेतिक रूप से गांधी चौक स्थित शहजादा आसिफ खान गोरी के निवास पर ऑनलाइन के माध्यम से एक मुशायरा संपन्न हुआ। बुरहानपुर के युवा शायर बुरहान तनवीर ने अपने कलाम पेश कर इस मुशायरे का शुभारंभ किया। मुमताज महल फेस्टिवल के सूत्रधार शहजादा आसिफ खान गोरी ने ऑनलाइन मुशायरे में सम्मिलित होने वाले शायरों, श्रोताओं और अतिथियों आदि का स्वागत और अभिनंदन करते हुए अपने विशेष अंदाज में 52 वर्षीय इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालकर आयोजन के उद्देश पर प्रकाश डाला। इस मुशायरे में आबिद क़जल, जहीर अनवर, डॉक्टर वासिफ़ ख़ान यार, उस्ताद शायर जमील असगर, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी और नईम अख्तर खादिमि ने अपना कलाम पेश करके ख़ूब दादो तहसीन हासिल की। मुशायरे का सफल संचालन मजाज आशना ने किया। कार्यक्रम में तकनीकी रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए तनवीर रजा बरकाती का विशेष रुप से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इकबाल अंसारी आईना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading