गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के प्रयासों को मजबूत करने के लिये 'पे बैक टू सोसायटी' को सार्थक बनाने का एक छोटा सा प्रयास के तहत जरूरतमंद लोगों की कर रही है सहयोग | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के प्रयासों को मजबूत करने के लिये 'पे बैक टू सोसायटी' को सार्थक बनाने का एक छोटा सा प्रयास के तहत जरूरतमंद लोगों की कर रही है सहयोग | New India Times

श्रीमती संगीता शाक्य के मार्गदर्शन व श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने अभिनव पहल को प्रारंभ किया है। जहाँआरा ने बताया कि संस्था ने गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता कोरोना से निपटने में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कार्यलय पर उपलब्ध रहेंगे जो कि भोजन व्यवस्था, आक्सीजन की जानकारी, दवाई सबंधित जानकारी, हॉस्पिटल में बेड की जानकारी, एमबुलेंस की जानकारी, वैक्सीनेशन की जानकारी, स्वास्थ्य परामर्श, कोविड़ टेस्टिंग की जानकारी आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।
पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस की महामारी के कारण पूरे देश में संकट का माहौल है और सरकार ने महामारी को रोकने के लिए कई प्रतिबंध लगाए हैं। जिससे कामगार, वंचित समुदाय, हासिए पर रहने वाला समुदाय अधिक प्रभावित हुआ है जिस पर इसका असर हुआ है। कोरोना संकट में सामाजिक, आर्थिक ही नहीं बल्कि मानसिक समस्याएं भी बढ़ी हैं। इसकी वजह है अविश्वाश और निराशा का अंधकार। इसलिए संस्था ने बहुत ही जरूरतमंद के लिए सहयोग मानवता ही सवोच्च सेवा की भावना को लेकर कार्य करने को तय किया है. कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की कोई परेशानी आने पर मदद के लिए निःसंकोच संपर्क कर सकता है। मोबाइल न.9425118370 प्रतिदिन 24 घण्टे चालू रहेगा। लोगों से अपील की है वे अफवाह न फैलायें न उन पर ध्यान दें। सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। इस कार्य में गोपाल किरन समाजसेवी संस्था, वीडियो वोलेंटियर, नागरिक सुरक्षा, जिला बाल अधिकार फोरम एवं प्रतीक संस्था के लोग भी सक्रिय भूमिका का निर्वाह स्वयंसेवक के रूप में निभा रहे हैं।
संस्था ने तेजी से विस्तार ले रहे कोरोना की रफ्तार रोकने और बढ़ती चेन तोड़ने के लिए देश के अन्य हिस्सों सहित ग्वालियर जिले में भी लगाये गये लॉक डाउन से मध्य अन्य प्रेदेशों और दूसरे जिले ट्रेन व बस से यात्रा करके ग्वालियर आ रहे भूख से बेहाल छोटे -छोटे बच्चों, बुजगों एवं महिला सहित अन्य यात्रियों को गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के सदस्यों द्वारा ताजा भोजन उपलब्ध कराकर चेहरों पर मुस्कान बिखरने का कार्य किया जा रहा है। अन्य अभावग्रस्त व जरुरतमदों तक भी संस्था के सदस्यों द्वारा भोजन के पैकेट पहूँचाये गये हैं। चिकित्सीय परामर्श, आपसी विवाद में परामर्श आदि का कार्य निरंतर रूप से जारी है। भोजन वितरण के साथ ही सदस्यों द्वारा सेनेटाइजर के उपयोग, फिजिकल डी सेंसिंग बार बार हाथ धोने तथा मुख्य रूप से लगातार मास्क लगाये रखने के लिए भी प्ररित किया जा रहा है।
श्री राम प्रसाद बसेडीया जी ने कहा कि गोपाल किरन संस्था / समूह में शामिल होकर आर्थिक रूप से योगदान करने के इच्छुक सामाजिक परोपकारी और सामुदायिक दानकर्ता नीचे दिए गए समूह के व्यवस्थाप को से संपर्क कर सकते हैं। दिये गये दान पर 80 G के तहत छूट प्राप्त है:

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष: मो.9425118370

जहाँआरा: मो. 8349891437


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading