अलिराजपुर जिले में अवैध शराब परिवहन एवं कारोबार को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर से की शिकायत | New India Times

रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

अलिराजपुर जिले में अवैध शराब परिवहन एवं कारोबार को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर से की शिकायत | New India Times

आलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश
पटेल ने गुरुवार को कलेक्टर सुरभि गुप्ता को एक पत्राचार कर जिले में बेखोफ चल रहे शराब के अवैध कारोबार एवं परिवहन को लेकर उस पर कडी कार्यवाही की मांग की है और कार्यवाही नहीं होने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा आगामी दिनों में जिला आबकारी कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

श्री पटेल ने बताया कि जिले के अंतर्गत उमराली, सोण्डवा, छकतला, कट्ठीवाडा, चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट, उदयगढ, आंबुआ, चांदपुर एवं सेजावाड़ा में स्थित शासकीय देशी-विदेशी शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध शराब विक्रय का कारोबार जोरों से चल रहा है। इन दुकानों से छोटे-बड़े वाहनों के माध्यम से जिले एवं समीपवर्ती गुजरात, महाराष्ट्र प्रांत में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में छोटे-बड़े वाहनों के माध्यम से बाहरी क्षेत्रों से अवैध शराब का परिवहन हो रहा है।
शराब फैक्ट्रीयों से अवैध रूप से शराब सीधे इस जिले में आ रही है। श्री पटेल ने बताया कि आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की मिलीभगत होने के कारण इस अवैध परिवहन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इस अवैध करोबार से मप्र एवं गुजरात दोनों राज्यों की राजस्व हानि हो रही है। एक परमीट पर दस-दस गाडियां निकल रही हैं।
समीपस्थ ककराना, जलसिंधी आदि नर्मदा तट पर मोटर बोट के जरीए रात-दिन अवैध शराब का धडल्ले से बेखौफ परिवहन हो रहा है। सरकारी दूकानों पर तीन बोतल से ज्यादा शराब देने का प्रावधान नहीं है, परन्तु दूकानों से अवैध रूप से छोटे बड़े वाहनों से रात-दिन बडी मात्रा में शराब बिक रही है।
जिले में स्थित शराब ठेकेदारों के सरकारी गोदामों की भी सघन जांच होना चाहिए।
ठेकेदारों ने इन गोदामों में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रखा है।
इसके अलावा जिले में गोपनीय रूप से नकली ओर जहरीली देशी विदेशी शराब बनाए जाने की अवैध फैक्ट्रीयां भी संचालित है तथा जगह-जगह नकली ताडी बनाने के उपक्रम भी चल रहे है, ऐसे प्रकरण पूर्व में सामने आ चुके है।
नकली शराब ओर ताडी के कारण लोगो क जीवन के साथ खिलवाड हो रहा है।
श्री पटेल ने बताया कि यहां पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की शराब ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है।
इसलिए इनका इस अवैध कारोबार पर कोई ध्यान नही है, जिला मुख्यालय पर वह हमेशा रहते भी नही है, इनकी भी जांच होना चाहिए।
जिले में बैखोफ हो रहे अवैध नकली शराब के परिवहन, विकय पर अंकुश लगाने हेतु जिले की समस्त शासकीय देशी-विदेशी शराब दुकानों पर विशेष पुलिस बल तैनाती, अवैध परिवहन कने वाले वाहनों की सुक्ष्मता से जांच करने एवं इस अवैध कारोबार में लिप्त आबकारी विभाग के अधिकारीयों कर्मचारियों एवं शराब व्यवसायियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें। उन्होने बताया की इस संबंध में यदि शीघ्र कार्यवचाही नही हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी जिला आबकारी कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करेगी।

उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading