पिपलानी पुलिस ने गाँजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 क्विंटल 75 किलो गाँजा, दो कार, एक स्कूटी समेत करीब 35 लाख रुपये का मशरूका किया बरामद | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

पिपलानी पुलिस ने गाँजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 क्विंटल 75 किलो गाँजा, दो कार, एक स्कूटी समेत करीब 35 लाख रुपये का मशरूका किया बरामद | New India Times

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक गोविन्दपुरा संभाग श्री अंकित जयसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी पिपलानी चैनसिंह रघुवंशी के साथ 6 सदस्यीय टीम गठित की गई।

दिनांक 16.09.2020 को आरोपी सुमित अहिरवार निवासी गुप्ता कालोनी पिपलानी को 02 किलो गाँजा के साथ पिपलानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था आरोपी से पूछताछ पर मिले सूत्रो पर लगातार काम करने पर जानकारी मिली कि गाँजा तस्कर चार पहिया वाहनों मे गुप्त चेम्बर बनाकर आंध्रप्रदेश, उड़ीसा से गाँजा लेकर आते हैं। इस बिन्दू पर काम किया गया एवं मुखविर तंत्र मजबूत किया गया, गिरफ्तार आरोपियों के नम्बर मिले जिन पर लगातार सूचना के बाद दिनांक 02.12.2020 को आरोपी प्रदीप पांडेय निवासी छोला मंदिर, दिनेश कुशवाहा निवासी चांदबड बजरिया को गिरफ्तार कर 5 किलो गाँजा एवं एक स्कूटी जप्त की गई।

पिपलानी पुलिस ने गाँजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 क्विंटल 75 किलो गाँजा, दो कार, एक स्कूटी समेत करीब 35 लाख रुपये का मशरूका किया बरामद | New India Times

इसी कडी को जोडते हुए आज दिनांक 03.12.20 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक फोर्ड क्लासिक फिस्टा कार क्र.MH04-GD-4341 एवं एक टाटा बोल्ट लाल रंग की क्र.MH01-CJ-3741मे आंध्रप्रदेश से गाँजा की बडी खेप आ रही है सूचना पर थाना पिपलानी से 2 पार्टियाँ तैयार कर नेटवर्क फैलाया गया जिस पर बडी सफलता मिली। एक फोर्ड क्लासिक फिस्टा सफेद रंग की कार क्र. MH04-GD-4341 को एन.सी.सी. ग्राउंड मे पकड़ा गया जिसमें मो.सईद निवासी मदर इंडिया कालोनी शाहजाहानाबाद एवं अतीक निवासी हाता रूस्तम खां श्यामला हिल्स मिले कार की बारीकी से तलाशी लेने पर कार में पिछली शीट के पीछे एक गुप्त चेम्बर मिला जिसमें एक कुंटल गाँजा मिलने पर गाँजा, कार जप्त कर दोनों आरोपी गिरफ्तार किये गये।

पिपलानी पुलिस द्वारा लगातार तीन माह के सतत प्रयास से अभी तक तीन कुंटल गाँजा एवं 12 आरोपी क्रेता एवं विक्रेयताओं को गिरफ्तार कर सीहोर, भोपाल, रागगढ के गाँजा तस्करो के नेटवर्क को तोडा गया गाँजा तस्कर आंध्रप्रदेश, उडीसा से लाते थे गाँजा। इसी कडी मे मुखविर की सूचना पर जम्बूरी मैदान एस.ओ.एस.के पास एक तरफ टाटा वोल्ट लाल रंग की क्र.MH01-CJ-3741 कार मिली जिसकी तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी मे 75 किलो गाँजा मिला गाँजा जप्त कर गाडी मे सवार लखन लाल गौर निवासी शेखपुरा चांदबड मंडी सीहोर एवं रामबाबू मेवाडा निवासी मगरखेडा श्यामपुरा सीहोर को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपीगण

  1. प्रदीप पांडे पिता स्व.चिन्तमणि पांडे उम्र 50 साल निवासी म.नं.103 न्यू शिव शक्ति नगर छोला मंदिर भोपाल।
  2. दिनेश कुशवाहा पिता स्व.गजोधर कुशवाहा उम्र 48 साल निवासी म.नं.481विजय नगर चाँदबड स्टेशन बजरिया भोपाल।

3. मो.सईद शाह पिता मो. रूआब शाह उम्र 40 साल निवासी झुग्गी नं.987 मदर इंडिया कालोनी ईदगाह हिल्स शाहजहानाबाद भोपाल स्थाई पता-कस्वा मोहल्ला सीहोर म.प्र.।

4. अतीक खान पिता स्व. हमीद खान उम्र 40 साल निवासी म.नं.273 हाता रूस्तम खां श्यामला हिल्स भोपाल।

5. लखन लाल गौर पिता स्व. मदन लाल गौर उम्र 50 साल निवासी ग्राम शेखपुरा चाँदबड तहसील सीहोर थाना मंडी जिला सीहोर।

6. रामबाबू मेवाडा पिता राधेश्याम मेवाडा उम्र 26 साल निवासी ग्राम मगरखेडा चांदबड थाना श्यामपुर जिला सीहोर।

कुल जप्त मशरूका

175 किलो गाँजा, फोर्ड कार कीमती 10 लाख रू., बोल्ट कार कीमती 7 लाख रू., स्कूटी कीमती 50 हजार रू. कुल-35 लाख रूपये का मशरूका जप्त।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अंकित जायसवाल(भापुसे) के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में उनि नरेन्द्र बेलवंशी,उनि मातादीन अहिरवार,उनि कुलदीप खरे,प्र.आर.1482 बिजेन्द्र डायमा, प्र.आर. 2072 जुबेर अहमद, प्र.आर. 499 मनोज कछवाह,आर.3624 जितेन्द्रसिंह दांगी,आर.3178 ब्रजेश सिंह,आर.316 भागवत कुशवाहा, आर.2687 विजय चौधरी, आर.1307 गजेन्द्र यादव आर.3084 विकाश सिंह का विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading