होर्डिंग और झूठे प्रचार के सहारे चल रही है प्रदेश की भाजपा सरकार: मोहित पांडेय | New India Times

फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

होर्डिंग और झूठे प्रचार के सहारे चल रही है प्रदेश की भाजपा सरकार: मोहित पांडेय | New India Times

बहराइच पहुंचे कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन मोहित पांडेय ने शहर स्थित कांग्रेस भवन सभागार में उत्तर प्रदेश दलित कांग्रेस अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासी की रिहाई के संदर्भ में पत्रकारों से मंडल स्तरीय प्रेस वार्ता कर कहा कि योगी सरकार लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों चाहे वह बाढ़ का मुद्दा हो, कानून व्यवस्था का मुद्दा हो, महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अपराध का मुद्दा हो, किसानों का मुद्दा हो या दलित उत्पीड़न का मुद्दा हो इनके लिये सड़कों पर उतर कर संघर्ष कर रही है और सरकार से सवाल कर रही है जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिये जूठे मुकदमे दर्ज कर रही है और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जेलों में डाल रही है। इसका हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को झूठे मुकदमों में फंसाते हुए गिरफ्तार कर जेल में डाला फिर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहनवाज़ आलम को जेल भेजा गया और उसके बाद एक झूठे मुकदमे में प्रवक्ता अनूप पटेल को और अब आलोक प्रसाद पासी जो कि अनसूचित विभाग के अध्यक्ष हैं उन्हें जेल में डाल दिया गया है। इस दौरान सीएम योगी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर जिन्हें आत्महत्या के लिये उकसाने पर गिरफ्तार किया गया था इस पर योगी जी ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताया था जबकि एक महिला ने बीजेपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की उसकी शिकायत को बिना सुने ऐसे दो-दो मामलों में कांग्रेस के लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में डाल दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार दलितों का मुद्दा उठाने के कारण ऐसा कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 300 कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों पर मुकदमे दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि यदि हम धान की खरीद में गड़बड़ी की बात तक कह देते हैं तो मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा कि यही चीज़ बंगाल में जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ होती है तो तब भाजपा कहती है कि वहां बहुत गलत किया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, उनको मारा जा रहा है, लाठीचार्ज किया जा रहा है, जेलों में डाला जा रहा है और फ़र्ज़ी मुकदमे लिखे जा रहे हैं ताकि कोई सवाल न पूछे, कोई हाथरस जैसी बलात्कार को घटनाओं पर सवाल न पूछ सके।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्री पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिये शुरू किये गये मिशन शक्ति अभियान को पूरी तरह से विफल बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक उपलब्धियां गिनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान के पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। जबकि अपराध रोक पाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकाम है। इस दौरान उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक 73 महिलाओं का मर्डर हुआ है। 62 रेप के मामले सामने आये हैं। 15 गैंगरेप की घटनाएं हूई हैं। 31 छेड़छाड़ की घटनाएं हूई हैं। वहीं 15 लड़कियों के साथ रेप व छेड़छाड़ की घटना अंजाम देने के बाद उनकी हत्याएं कर दी गयी हैं। जबकि 8 लड़कियों ने न्याय न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली है। इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 8 घटनाएं महिलाओं के साथ घटित हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धि वाला पोस्टर दिल्ली में लगाने से क्या लाभ होगा? दरअस्ल श्री पाण्डेय ने दिल्ली में प्रदेश की मिशन शक्ति अभियान का बैनर पोस्टर लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ होर्डिंग और झूठे प्रचार के सहारे चल रही है। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी बिना गठबंधन के अकेले लड़ेगी। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, शेख ज़करिया शेखू, महफूज़, मुस्तकीम सलमानी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading