महरिया की अपील पर कोराना काल में प्लाज्मा डोनर्स आये आगे, सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा सीकर में लगाया गया प्लाज्मा डोनर्स कैम्प | New India Times

अशफाक़ कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

महरिया की अपील पर कोराना काल में प्लाज्मा डोनर्स आये आगे, सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा सीकर में लगाया गया प्लाज्मा डोनर्स कैम्प | New India Times

विश्व भर के अन्य देशो की तरह भारत में भी कोराना से मरीजों की बढ़ती तादाद व उससे मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से आम नागरिक का काफी खौफ के साये में जीवन गुजारता नजर आने के साथ साथ इस कोराना महामारी से बचाने के लिये सरकार व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा व्यापक उपचार व बचाव के लिये कोशिशें की जा रही हैं। इसके उपचार के लिये प्लाजमा थेरेपी को उपयुक्त माने जाने के चलते राजस्थान के सीकर बेश नामी संस्था “सुधीर महरिया स्मृति संस्थान” के कर्ताधर्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया ने कोराना पाॅजिटिव से ठीक होकर कोराना नेगेटिव होकर एक आवश्यक पीरियड गुजारने वालों से सीकर में सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा प्लाज्मा डोनर स्क्रीनिंग और सेम्पल कलेक्शन कैम्प मे आकर टेस्ट कराने की अपील करने के आज अच्छे परिणाम निकल कर आने से जिला कलेक्टर व मेडिकल विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संस्थान के जिम्मेदार गदगद नजर आये।
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा सीकर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन में आज 10 सितम्बर को प्लाज्मा डोनर स्क्रीनिंग और सेम्पल कलेक्शन कैम्प लगाकर करीब तीन दर्जन के करीब लोगों की टेस्टिंग करके प्लाज्मा डोनर्स के तौर पर उनकी पहचान करने का बड़ा काम किया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अविचल शर्मा ने कोराना महामरी से आगाह करते हुये अपने आपको बचाने की सभी उपस्थित लोगों से अपील करते हुये डोनर्स की हौसला अफ्जाई की। सभी डोनर्स को सर्टिफिकेट, शाल व मोमेंटो देकर जिला कलेक्टर अविचल शर्मा व पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया ने सम्मानित किया।
डोनर्स सम्मान समारोह के मंच पर जिला कलेक्टर अविचल शर्मा, पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया, उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, तहसीलदार रंजनी यादव, व डा.अशोक महरिया मंचासीन थे। संचालन बी.एल मील ने किया।
कैम्प व डोनर्स सम्मान समारोह में डोनर्स के अतिरिक्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, सीएमएचओ अजय चौधरी, चिरंजीलाल महरिया, रणधीर महरिया, ब्रजमोहन सुण्डा, शब्बीर कमाल, उदेश घासोलिया, प्रकाश महरिया, सचिन महरिया, इकबाल कारीगर, अशफाक़ कायमखानी, संजय कृष्णिया, महेन्द्र सुण्डा, डाॅ. अशोक सुण्डा, इमरान बेहलीम, सुभाष बहड़ सहित मेडिकल विभाग व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त ज्ञात रहे कि सुधीर महरिया स्मृति संस्थान खूनदान कैम्प सहित विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य लगातार करती आ रही है। लाॅकडाउन में जरुरतमंदों को भरपूर मात्रा में खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाकर एक मिसाली कार्य किया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading