थांदला के सरकारी अस्पताल पहुंचे विधायक वीर सिंग भूरिया, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जाना | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:थांदला के सरकारी अस्पताल पहुंचे विधायक वीर सिंग भूरिया, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जाना | New India Times

झाबुआ जिले के काकनवानी के पास ढेबर घाट पर यात्रियों से भरी पिकअप जीप असंतुलित होकर पलटी खा गई जिसमें 8 यात्रियों को चोटें आईं हैं जिनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताया जा रहा है।

थांदला के सरकारी अस्पताल पहुंचे विधायक वीर सिंग भूरिया, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जाना | New India Times

ये नाल ढेबर से बाल वासा मेहमान जा रहे थे कि घाट पर पिकअप जीप असंतुलित होकर पलटी खा गई। घटना स्थल पर पुलिस थाना प्रभारी ने पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए काकनवानी भेजा जहां से गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को झाबुआ रेफर कर दिया गया है।
क्षेत्रीय विधायक वीर सिंग भूरिया सूचना मिलते ही थांदला के सरकारी अस्पताल में उपचार करा रहे घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे और पर्याप्त इलाज करने के निर्देश दिए।

By nit