अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:
हरदम हर हाल मे इंसानियत को सबसे ऊपर रखकर सरकारी सेवा व उससे पहले व बाद में अबतक जीवन गुजारने वाले राजस्थान के हीरे रिटायर्ड आईजी लियाकत अली खान आज हम सबको छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कहते हुये चले गये। आज सुबह झूंझुनू के नुआ गावं में लियाकत अली खान ने इस दुनिया को अलविदा कहा। उनके इंतेकाल की खबर पाकर पूरा प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुरा जीवन खिदमत-ए-खल्क में लगाकर इस दुनिया को अलविदा कहकर जाने वाले लियाकत अली खान प्रदेश की आबादी के एक बड़े हिस्से के मार्गदर्शक होने के साथ साथ उन्होंने पुलिस सेवा में अनेक मुकामात हासिल करते हुये आईजी पद से रिटायर होने के बाद राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहकर खिदमत अंजाम दी थी।
मरहूम लियाकत अली खान राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष शाहीन अली खान RAS के वालिद व हनुमानगढ़ कलेक्टर जाकीर हुसैन एवं दोसा के साबिक कलेक्टर अशफाक हुसैन के भाई थे। इंसाअल्लाह उन्हें आज उनके आबाई गावं झूंझुनू जिले के नुआ में सुपुर्द ऐ खाक किया जायेगा।
