राजधानी भोपाल के इक़बाल मैदान पर जारी सत्याग्रह में शामिल हो रहे हैं हर धर्म के युवा व बुजुर्ग, अंतर्राष्ट्रीय शायरों ने भी दर्ज कराई अपनी उपस्थिति | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

राजधानी भोपाल के इक़बाल मैदान पर जारी सत्याग्रह में शामिल हो रहे हैं हर धर्म के युवा व बुजुर्ग, अंतर्राष्ट्रीय शायरों ने भी दर्ज कराई अपनी उपस्थिति | New India Times

राजधानी भोपाल के इक़बाल मैदान पर जारी सत्याग्रह के दौरान हर दिन बड़ी तादाद में युवा तो जुट ही रहे हैं वहीं हर धर्म के शहर के बुजुर्ग और बुद्धिजीवियों ने भी अपना योगदान देने का क्रम बना रखा है। बिना किसी संस्था के बैनर के खुले मंच के रूप में किए जा रहे इस सत्याग्रह में शहर के बुद्धिजीवियों ने भी शिरकत करने की शुरूआत कर दी है।

राजधानी भोपाल के इक़बाल मैदान पर जारी सत्याग्रह में शामिल हो रहे हैं हर धर्म के युवा व बुजुर्ग, अंतर्राष्ट्रीय शायरों ने भी दर्ज कराई अपनी उपस्थिति | New India Times

शुक्रवार को यहां एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था तो शनिवार शाम इस सत्याग्रह को बल देने के लिए शहर से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय शायरों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय शायर मंजर भोपाली, डॉ. युनूस फरहत, डॉ. मेहताब आलम, जफर सहबाई, विजय तिवारी, जिया फारुखी, आरिफ अली आरिफ आदि ने अपने कलाम के जरिये एनआरसी और सीएए के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

हमने ये बात बुज़ुर्गो से सुनी है मन्ज़र,
ज़ुल्म ढायेगी तो सरकार गिर जायेगी
*मन्ज़र भोपाली*

हर दिन बना रहे हैं ये आइन का मज़ाक़,
मग़रूर कर दिया है इन्हे इक़्तेदार ने
*अशरफ़ अली अशरफ़*

छीने अगर आप गरीबों से रोशनी
महलो मैं आपके भी उजाले ना जाएंगे,
*जलाल मैकश*

दिखा युवाओं का जोश व शहर का सहयोगराजधानी भोपाल के इक़बाल मैदान पर जारी सत्याग्रह में शामिल हो रहे हैं हर धर्म के युवा व बुजुर्ग, अंतर्राष्ट्रीय शायरों ने भी दर्ज कराई अपनी उपस्थिति | New India Times

भोपाल के इकबाल मैदान पर जारी सत्याग्रह में वैसे तो अधिकांश युवा और अलग-अलग संस्थाओं के लोग जुट रहे हैं, लेकिन इस सत्याग्रह को बल देने के लिए पीछे से कई अनजान लोग सहयोग कर रहे हैं। कड़ाके की सर्दी में सारी रात यहां जमा रहने वाले युवाओं के लिए जहां अलाव तापने के लिए लकडिय़ों के इंतजाम गुपचुप तरीके से किए जा रहे हैं, वहीं बिना किसी से मांगे यहां रजाई, गद्दों, कंबल और चादर के इंतजाम भी कर दिए गए हैं। युवाओं में ताजगी बनाए रखने के लिए गोपनीय तरीके से चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी कहीं से हो जाती है। विजय कुमार, अब्दुल्लाह, जावेद बेग से लेकर फरहान खान और दर्जनों लड़कियां इस सत्याग्रह को लीड कर रहे हैं।

राजधानी भोपाल के इक़बाल मैदान पर जारी सत्याग्रह में शामिल हो रहे हैं हर धर्म के युवा व बुजुर्ग, अंतर्राष्ट्रीय शायरों ने भी दर्ज कराई अपनी उपस्थिति | New India Times

शाहवेज सिकंदर और उनके साथियों का कहना है कि सत्याग्रह का मकसद महज सरकार को गहरी नींद से जगाना है। शहर के बुद्धिजीवियों को जोडऩे के सिलसिले में यहां डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, सीनियर सिटीजन्स, पत्रकार, शिक्षक और अन्य वर्ग से अलग-अलग दिन जुटकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। वहीं रविवार को पुराने भोपाल से निकलने वाली एक विरोध रैली को चर्चाओं का दौर गर्म है। आरिफ नगर क्षेत्र से निकाली जाने वाली इस रैली का स्थान परिवर्तन कर अब इसकी शुरूआत डीआईजी चौराहा से करने का ऐलान किया गया है। भोपाल टॉकीज चौराहा तक आने वाली इस रैली के दौरान बड़ी तादाद में धर्मगुरू और सभी समाजों के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि रैली के दौरान किसी गड़बड़ी की अंदरुनी सूचनाओं को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है और जरूरी इंतजाम में जुट गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading