शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना छोला मंदिर थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की एक चार पहिया व दो दोपहिया वाहन बरामद कर में कामयाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी गुलफाम पिता स्व. मुक्तार उम्र 32 साल निवासी किले के अन्दर विदिशा ने दिनांक 16.09.19 को थाना छोला मंदिर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.08.19 को मेरी महिन्द्रा वोलेरो लोडिंग गाडी क्रमांक एम पी 40 जीए-0955 कीमती करीब 750000/- रूपये ब्लूमून कालोनी ब्रिज के नीचे से कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छोला मंदिर में अपराध क्रमांक 675/19 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर आरोपियों की घरपकड हेतु टीम गठित की गई। उक्त टीम व्दारा आरोपी क्रमांक (1) मेहराज खान पिता बाबूखान उम्र 19 साल निवासी व्लूमून कालोनी थाना छोला मंदिर भोपाल, (2) नीलेश जादोन पिता कृपाल सिंह जादौन उम्र 19 साल निवासी न्यू ब्लाक कैची छोला मंदिर भोपाल, (3) करण सिंह पिता भंवरलाल गुर्जर उम्र 55 साल निवासी ग्राम भगवतीपुर थाना कोतवाली जिला राजगढ को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग भोपाल शहर से वाहन चोरी कर राजगढ में बैचने हेतु ले जाते है, अतः चोरी गई महिन्द्रा बोलोरो लोडिंग गाडी कीमती 750000/- रूपये तथा थाना छोला मंदिर के अपराध क्रमांक 449/19 धारा 379 भादवि में चोरी गई एक्टिवा मो.सा. क्रमांक एम पी 04 यू एफ 5026 कीमती 25000 रूपये आरोपियों की निशादेही पर राजगढ से जप्त किया गया।
