मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को “सेवा सप्ताह” के रूप मे मनाने के कार्यक्रम में आज जिला चिकित्सालय में फल वितरण एवं पौधारोपण के पश्चात आगामी दिनों में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 20 सितम्बर 19 को शासकीय चिकित्सालय में आयोजित किया जाना था,किंतु फल वितरण कार्यक्रम के समय तीन युवाओं के जन्मदिवस होने पर सर्वश्री (1) अमन चौकसे (डोईफोड़िया), (2) सोनू सुभाष तायड़े (बहादरपुर) (3) मोहम्मद जफर (बुरहानपुर) ने रक्तदान किया । इस अवसर पर सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने तीनों रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य करने एवं आपके रक्तदान से किसी इंसान को यदि जीवनदान मिलता हैं, तो इससे बढ़कर कोई भी कार्य नही है। आपने जो परोपकार का कार्य किया , उसके लिए आप तीनों बधाई के पात्र हो। मेरी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ रहेंगी। इस अवसर जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, महापौर अनिल भोसले, निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, राहुल राजू जोशी आदि मौजूद थे।
