अंकित तिवारी, लखनऊ (यूपी), NIT:
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को रायबरेली के पास ट्रक-कार की टक्कर की घटना की जांच एक हफ्ते में पूरा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि असाधारण परिस्थितियों में ही सीबीआई इस मामले की जांच की अवधि सात दिन और बढ़ाने का अनुरोध कर सकता है।
लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा के 17 ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
सीबीआई ने लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा के 17 ठिकानों पर छापेमारी की और पीड़िता को धमकाने के मामले में शशि सिंह के बेटे नवीन सिंह को CBI ने हिरासत में लिया है क्योंकि पीड़िता की मां और बहन लगातार नवीन सिंह पर धमकाने का आरोप लगा रहे थे और पीड़ित परिवार ने चिट्ठी लिखकर भी नवीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 18 सदस्यीय CBI टीम ने पीड़िता के गांव में छापा मारा इस दौरान विधायक के घर की सघन तलाशी ली और सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला। सीबीआई टीम ने अलग-अलग खेमों में बंट कर गांव के कई लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान सीबीआई ने उस कमरे को भी खंगाला जहां पर पीड़िता ने विधायक पर रेप करने का आरोप लगाया था। सीबीआई ने विधायक कुलदीप सेंगर के घर पर मौजूद नौकरों से पूछताछ की। सीबीआई के छापेमारी के दौरान कई कमरों में ताला बंद था, कुछ कमरों में लगे तालों की चाभी न मिलने पर CBI ने ताले तोड़ कर साक्ष्य जुटाए। विधायक की बहन के घर भी सीबीआई पहुंची, बहन के घर पर कुलदीप सेंगर ने आफिस खोल रखा था।
कुलदीप के भाई मनोज सिंह के घर पर भी सीबीआई पहुंची। मनोज का घर इलाके में व्हाइट हाउस के नाम से मशहूर है। सीबीआई टीम ने व्हाइट हाउस भी खंगाला छापेमारी के दौरान तमाम दस्तावेज जब्त किए। सीबीआई एक्सीडेंट के साथ रेप मामले की भी जांच साथ में कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से डेडलाइन तय होने की वजह से सीबीआई के काम में तेजी आ गई है। पीड़िता के आरोपों को लेकर भी सीबीआई ने गांव वालों से पूछताछ की है। रायबरेली में साजिश के तहत हादसे को लेकर भी CBI ने गांव वालों से सवाल किए। इस मामले में नामजद सभी 9 आरोपियों को सीबीआई ने लखनऊ तलब किया है। 5 अगस्त को सभी आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ तलब किया गया है।
सीबीआई ने कुलदीप का भाई मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, अवधेश सिंह कल लखनऊ तलब किया है।
उन्नाव मामले को लेकर देश में हो रहा है विरोध प्रदर्शन
उन्नाव गैंगरेप व एक्सिडेंट मामले को लेकर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पीवीआर मॉल में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान बडी संख्या में जुटे लोंगो ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर उन्नाव की बेटी के लिए न्याय की मांग की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.