संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश के पन्ना जिला के ग्राम पिपरबाह में लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने सरपंच दुली चन्द यादव पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। मामला नगर अमानगंज से महज 3 किलो मीटर दूर पिपरबाह पंचायत का है जहां पानी की एक एक बूंद को ग्रामीण तरस रहे हैं। दरअसल पिपरबाह में पानी की टंकी तो है लेकिन पानी की मोटर बिगत कई दिनों से खराब है जिसके चलते पानी की सप्लाई काफी दिनों से बाधित है।

लोगों ने बताया कि इस बात को लेकर जब ग्रामीण सरपंच से बात करने जाते हैं वह तो सीधे मुंह बात नहीं कर, उनका कहना होता है जिसको जहां शिकायत करना है कर आये में जब चाहूँगा तब यह होगा।
