रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
अलीराजपुर में अक्टूंबर 2018 में सीएमएचओ पद से हटाए गए डाॅ प्रकाश ढोके फिर से सीएमएचओ पद पर विराजमान हो गये हैं। आचार संहिता लगने के कुछ समय पहले हुआ बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले अचानक तबादले व सीएमएचओ के पद पर कई चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश किए गए हैं। इसमें आलीराजपुर के प्रभारी सीएमएचओ पद पर तीसरी बार डाॅक्टर प्रकाश ढोके को नियुक्त किया गया है। प्रभारी सीएमएचओ की कुर्सी से डाॅ ढोके को हटाया गया था और रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर के सी गुप्ता को प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया था। 10 मार्च को जारी नए आदेशों में अब डाॅ ढोके फिर प्रभारी सीएमएचओ बन गए हैं। वहीं डाॅ केसी गुप्ता अपने अस्थि रोग विशेषज्ञ के पद पर बने रहेंगे।
