संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उसपर परिचर्चा करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन NMOPS के बैनर तले आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में सांसद व भारत सरकार में मंत्री नरेन्द्र तोमर को आमन्त्रित किया गया था लेकिन दिल्ली होने के कारण वह उपस्थित नहीं हो पाये और फोन पर सबको संबोधित किया। हालांकि उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर विधायक भरत कुशवाह को भेज दिया था। श्री तोमर ने फोन पर दिए उद्बोधन में कहाकि पेंशन बहाली की समस्या से जो कर्मचारी जूझ रहे हैं वह जायज है और में आपके व केंद्र सरकार के बीच सेतु का काम करूँगा और आपकी मांगों को प्रधानमन्त्री मोदी तक पहुंचाऊंगा। उन्होंने कहा की आप जैसा भी मांग पत्र सौपना चाहे वह भारत कुशवाह विधायक को दे सकते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन निरंजन गुर्जर जी NMOPS जिलाध्यक्ष की टीम ने किया।

इस अवसर पर सभी संगठनों के गणमान्य पदाधिकारी सामूहिक रुप से उपस्थित थे।
शिवपुरी जिले से पधारे धर्मेन्द्र रघुवंशी, मनमोहन जाटव एवं जनक सिंह रावत जी, शकुन्तला तोमर, निरंजन घुरैया, निरंजन गुर्जर, कुलदीप सिंह राजपूत, कीर्ति झा, विवेक चौरसिया, सीता चौहान, तृप्ति शर्मा, पटवारी संघ अध्यक्ष, मान्वेन्द्र कौरव, उदय प्रकाश झाग, पवन भारद्वाज, अमजद खान एवं सैकडों साथी गण उपस्थित थे।
