एम्स की मांग को लेकर डॉक्टर ओम शंकर के आंदोलन का समर्थन करते हुए यूथ रालोद ने किया पोस्टर प्रदर्शन | New India Times

हनीफ खान, ब्युरो चीफ सोनभद्र (यूपी), NIT:

एम्स की मांग को लेकर डॉक्टर ओम शंकर के आंदोलन का समर्थन करते हुए यूथ रालोद ने किया पोस्टर प्रदर्शन | New India Times
एम्स की मांग को लेकर डॉक्टर ओम शंकर के आंदोलन का समर्थन करते हुए नेता जी चौक ओबरा में यूथ रालोद ने पोस्टर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पूर्वान्चल यूथ अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने कहा कि एम्स की मांग को लेकर संघर्सरत डॉक्टर ओम शंकर ने आम नागरिकों को मिले बेहतर स्वास्थय सुविधा की मांग को लेकर 24.1.2019 से BHU बनारस में भूख हड़ताल पर हैं। आंदोलन कारी डॉक्टर ओम शंकर की मुहिम का स्वागत करते हुए 13.1.2019 को बनारस BHU गेट पर डॉक्टर ओम शंकर के आंदोलन का समर्थन किया। डॉक्टर साहब BHU संस्थान से जुड़ कर निरंतर आम जनो को बेहतर सेवा दे रहे है। पूर्वान्चल की आवाम को एम्स मिले इस मुहिम को लेकर सदैव संघर्ष कर रहे है। देश के प्रधानमंत्री के क्षेत्र में एम्स की सुबिधा हो। जिससे पूर्वान्चल व बिहार के सटे जिले व सोनभद्र से सटे 5 प्रदेशो की आवाम को सीधे स्वस्थ्य लाभ हो गा। पूर्वान्चल को एम्स मिले सोनभद्र में मेरे द्वारा 2010 से इस मुहिम पर सदैव आवाज उठाई जाती रही है। डॉक्टर ओम शंकर जी के मांगों का समर्थन करते हुए देश के प्रधानमंत्री महोदय से पूर्वान्चल यूथ रालोद मांग करता है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा हेतु बनारस में एम्स खोला जाए। साथ ही साथ जनपद सोनभद्र को भी एम्स सुबिधा मिले। प्रदेश का सबसे बड़ा राजस्व वाला जनपद सोनभद्र है पर ये जिला स्वास्थ्य शिक्षा इत्यादि मौलिक सुबिधाओं से पूरी तरह से बंचित है। आज मंत्रियो के सुख सुबिधा पर करोडो करोडो खर्च हो रहे है पर जनता स्वास्थ्य सेवा पर ब्यवस्था अत्यंत कमजोर है। हम बेहतर स्वास्थ्य सेवा की मुहिम का स्वागत करते है। पोस्टर प्रदर्शन में सोनभद्र रालोद यूथ अध्यक्ष आकाश जयसवाल समाजसेवी राम फेर रणजीत यादव अन्तु चन्द्रवंसी राजू पटेल प्रधान जी लालसा प्रसाद सोनू निषाद सुरेन्द्र भारती तेज बली खरवार मनोज पासवान शकील खान अफजाल अहमद वीरेन्द्र शर्मा राजेश बैगा अनिल पांडेय कमल प्रजापति सुमित यादव बृजेश मौर्य आनंद तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading