बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले शव, अपराध को कंट्रोल करने की पुलिस दावों की खुली पोल | New India Times

फराज़ अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले शव, अपराध को कंट्रोल करने की पुलिस दावों की खुली पोल | New India Times

बहराइच जिले के दो-दो थाना क्षेत्रों में आज मिली लाशों से समूचा जिला दहल सा गया है, वहीं दूसरी ओर एक विवाहिता की संदिग्ध मौत से भी खासा हलचल मचा हुआ है। इन घटनाओं से जिले की सभाराज पुलिस की चुस्ती और मुस्तैदी की भी पोल खुल गई है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिली लाशों से मचे हड़कम्प के बाद अब जांचों और अपराधियों की धर पकड़ का दौर भी शुरू हो चुका है। पुलिस शवों की पहचान कराने के साथ साथ मौत के कारणों और उसे अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की कवायद में जुट गयी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि लगातार अभियान चला कर अपराधियों को दबोचने का दावा करने वाली पुलिस इन घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम क्यों रही?

बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले शव, अपराध को कंट्रोल करने की पुलिस दावों की खुली पोल | New India Timesआज की सुबह जिले वासियों के लिये एक ऐसा भयमुक्त वातावरण लेकर आयी जिससे हर कोई स्तब्ध रह गया। अलग अलग थाना क्षेत्रों में जहां अज्ञात शव मिले तो वहीं विवाहिता की मौत से जिले में अपराध के गिरते ग्राफ के दावे करने वाली सभाराज पुलिस की कलाई खोल दीं हैं। बताते चलें कि फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडासपारा में नहर के पास मिली अज्ञात शव के कारण इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को झाड़ियों से निकलवाया और शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। आशंका जाहिर की जा रही है कि शव 4 से 5 दिन पुराना है। अभी जिले की पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में जुटी ही थी कि जिले के थाना रामगांव क्षेत्र अंतर्गत बरुवा घाट इलाके में आज एक व्यक्ति अपने प्लाट पर मकान बनवाने के लिए वहां खुदाई करवा रहे थे तभी खुदाई कर रहे मजदूर को एक लाश नजर आई और वो लाश को देखते ही वहां से भाग निकला और इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच लाश को बोरे से बाहर निकलवा कर वहां लोगों से पहचान करवाई पर लाश की पहचान नही हो सकी। जिसके बाद लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो -दो थानाक्षेत्रों में मिली लाशों से जनपद में सनसनी सी फैल गयी। जिले में एक ही दिन में मिली लाशों के बाद से जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली और जिले में पुलिसिया इकबाल के ग्राफ की हवा निकल गयी है। फिलहाल मामले की तफ्तीश में जिले की पुलिस जुट गई है। पुलिस का कहना है जल्द ही अपराधी उनके गिरफ्त में होंगे। पुलिस इन अपराधियों को कितनी जल्दी सलाखों को पीछे पहुंचने में कामयाब होती है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

परिजनों ने विवाहिता की हत्या की जतायी आशंका

बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले शव, अपराध को कंट्रोल करने की पुलिस दावों की खुली पोल | New India Times

जिले में अभी लाशों के मिलने के की गुत्थी सुलझाने का प्रयास चल ही रहा था कि एक विवाहिता की मौत से भी हड़कम्प सा मच गया। जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के कारीकोट के मजरा राजाराम टाडा मे संदिग्ध अवस्था में का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता की मौत कल लगभग 1 बजे हूई थी। मृतका के भाई के पहुंचने के बाद आज सुबह सुजौली पुलिस को सूचना दी गई घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतिका के भाई ने 2 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है फिलहाल मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading