शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर | New India Times

गुलज़ार अहमद, मैनपुरी ( यूपी ), NIT; ​शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर | New India Times19 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी पूरी दमदारी दिखाने में लगे हैं वहीं चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। मैनपुरी की चार विधानसभा सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं, तो वहीं कुल 1306256 वोटर वोट करेंगे। निष्पक्ष और शांतिप्रिय मतदान के लिए 6296 कर्मचारी भी ड्यूटी पर रहेंगे। 

अगर हम बात करें मैनपुरी सदर विधानसभा की तो यहां सपा, बसपा, भाजपा, जन अधिकार मंच, लोक दल समेत निर्दलीय मिलाकर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 19 फरवरी को विधानसभा के कुल 326341 महिला और पुरुष बोटर करेंगे। वहीं जिला प्रसाशन की ओर से इस विधानसभा में कुल 259 पोलिंग लोकेशन, 369 पोलिंग स्टेशन, चार जोन, 31 सेक्टर बनाए गए हैं। जिन पर 1476 कर्मचारी मुस्तैद रह कर 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद कराएंगे।

वहीं भोगांव विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला कुल 329618 महिला और पुरुष बोटर करेंगे। यहां प्रसाशन की ओर से कुल 337 पोलिंग लोकेशन, 411 पोलिंग स्टेशन, 4 जोन, 30 सेक्टर पर 1644 कर्मचारी मुस्तैद रहकर चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएंगे।

अब बात किशनी विधानसभा की, यहां भी कुल मिलाकर 10 प्रत्याशी मैदान में हैं और सभी प्रत्यशियों की किस्मत का फैसला यहां के कुल 297498 महिला और पुरुष बोटर करेंगे। यहां चुनाव कराने के लिए प्रसाशन ने कुल 339 पोलिंग लोकेशन, 383 पोलिंग स्टेशन, 5 जोन, 32 सेक्टर बनाये हैं जिन पर कुल 1532 कर्मचारी लगाये गए हैं, जो चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएंगे। ​शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर | New India Timesकरहल विधानसभा सीट पर  कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं और यहां कुल 353799 महिला और पुरुष वोटर सभी प्रत्यशियों की किस्मत तय करेंगे। यहां जिला प्रसाशन की ओर से कुल 355 पोलिंग लोकेशन, 411 पोलिंग स्टेशन, 9 जोन, 34 सेक्टर बनाये गए हैं जिनपर चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कुल 1644 कर्मचारी लगाये गए हैं।

कुल मिलाकर मैनपुरी जनपद की चरों विधान सभा सीटों पर कुल 1306256 वोटर वोट करेंगे और 6296 कर्मचारी चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराएंगे। चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में कई जिलों की पुलिस फोर्स, रेलवे पुलिस फ़ोर्स, तिब्बत पुलिस फ़ोर्स, आर्मी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ समेत कई विभाग की फोर्स को तैनात किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading