उमरखेड के प्रभाग 12 में अब्दुल कबीर बागवान की दस्तक, पिता के नक्शे-कदम पर चलने को तैयार युवा चेहरा | New India Times

ताहिर मिर्ज़ा, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

जैसे-जैसे चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में नए चेहरे अपने विकास कार्यों के साथ जनता के बीच नज़र आने लगे हैं। इसी कड़ी में उमरखेड नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 12 से एक नया चेहरा, अब्दुल कबीर बागवान, चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।

अब्दुल कबीर बागवान, नगर परिषद उमरखेड के पूर्व बांधकाम एवं पानी पुरवठा सभापति अब्दुल नज़ीर शेख फरीद बागवान के बेटे हैं। उनके पिता अब्दुल नज़ीर बागवान ने वर्ष 2002 के नगर परिषद चुनाव में विजय हासिल की थी और अपने कार्यकाल में शहर के अनेक विकास कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

अब अब्दुल कबीर बागवान भी अपने पिता के बताए रास्ते पर चलते हुए जनता की सेवा और प्रभाग 12 के विकास कार्यों के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने न्यू इंडिया टाइम्स से बातचीत में कहा कि वे अपने क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देंगे।
इस बार के चुनावी मुकाबले में कई नए चेहरे दिखाई देंगे, मगर अब्दुल कबीर बागवान की एंट्री से यह चुनाव और भी दिलचस्प होने वाला है — यह कहना गलत नहीं होगा।

By nit