मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत मकानों का निर्माण अधूरा पड़ा है। जानकारी के अनुसार, नई पोर्टल शिफ्टिंग प्रक्रिया के चलते हितग्राहियों की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त उनके खातों में नहीं पहुंच पाई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत पनारा वार्ड क्रमांक 19 के निवासी लुकमान उइके ने बताया कि दो महीने से राशि नहीं आई है और उनकी जमा पूंजी भी समाप्त हो चुकी है। बारिश के कारण अधूरे मकान की दीवारों में दरारें आ गई हैं।
बीम और कलाम डालने के बाद सामग्री चोरी होने का भी डर बना हुआ है। हितग्राहियों की मांग है कि जल्द से जल्द किस्त की राशि जारी की जाए ताकि निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ हो सके और वे अपने सपनों के आशियाने में रह सकें।
इनका कहना है —
जुन्नारदेव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान ने बताया कि नए पोर्टल में शिफ्टिंग होने के कारण हितग्राहियों की राशि उनके खातों में नहीं पहुंची है। शिफ्टिंग प्रक्रिया पूर्ण होते ही किस्तों का वितरण पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा।
2025 में ग्रामीण क्षेत्रों में 4000 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 2100 हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
