वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश में धार्मिक स्थल/सार्वजनिक स्थल पर दबंगों द्वारा कब्जा की गई भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया था। आरोप है कि दबंगों ने एक बार फिर धार्मिक/सार्वजनिक स्थल पर अपना कब्जा जमा लिया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर कब्जा मुक्त हुई धार्मिक स्थल की भूमि पर फिर से कब्जा किए जाने से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश में कब्जा मुक्त हुई भूमि पर दबंगों द्वारा फिर से कब्जा किया जाना दबंगों के न सिर्फ़ रसूख को दर्शाता है बल्कि डीएम के निर्देशों को खुली चुनौती दे रहा है।फिलहाल एक बार फिर धार्मिक स्थल पर कब्जा किए जाने के बाद मोहल्ले वासियों में रोष है।
शनिवार को कस्बा खीरी के मोहल्ला सैय्यद वाड़ा/तबेला निवासी शफी अहमद ने बताया भूखंड गाटा संख्या 244 आबादी सदियों से मोहर्रम के ताजिए और मेला लगता है उक्त भूमि पर कस्बा सहित आसपास के गांव के हिंदू मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों की श्रद्धा जुड़ी है। उक्त धार्मिक स्थल पर धार्मिक स्थल से सटे निवासी मोहम्मद अशरफ आसिफ पुत्र मुमताज हुसैन अंसारी व उनके परिवार के लोग जबरन पटरा बल्ली डालकर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किए हुए हैं। उक्त धार्मिक स्थल पर बहुत पुराना सार्वजनिक कुआं भी स्थित है जिसे उक्त लोगों ने मिट्टी से पाट कर बराबर कर दिया है। बताते हैं कि इस अवैध कब्जे की शिकायत मोहर्रम माह से पूर्व मोहल्ले वासियों ने जिला प्रशासन से की थी जिस पर जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत खीरी व लेखपाल सहित राजस्व के उच्च अधिकारियों से उक्त स्थल की जांच कराई गई थी जहां पर उक्त दबंग का अवैध कब्जा प्रमाणित हुआ था जिस पर जिला प्रशासन ने उक्त भूमि को इन दबंगों से मुक्त कराकर भविष्य में इस धार्मिक व सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण न करने की हिदायत दी थी और मौके पर शांति व्यवस्था में खतरा उत्पन्न होने की आशंका के चलते उक्त लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में पाबंद भी किया गया था। लेकिन उक्त भूमि पर दबंगों द्वारा फिर से पटरा बल्ली डालकर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। उक्त दबंगों के खिलाफ एक बार फिर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को प्रार्थना पत्र देखकर उक्त भूमि को फिर से कब्जा मुक्त कराए जाने व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।अब देखना यह दिलचस्प होगा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशों पर कब्जा मुक्त हुई भूमि पर फिर से कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाई जाएगी यह अभी समय के गर्भ में है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.