डबल मर्डर के फरार आरोपी को मण्डला पुलिस की सहायता से ऐशबाग पुलिस ने किया गिरफ़्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

डबल मर्डर के फरार आरोपी को मण्डला पुलिस की सहायता से ऐशबाग पुलिस ने किया गिरफ़्तार | New India Times

फरियादी आर्या मरावी उम्र 21 साल ने बताया कि आज दिनांक 03/12/24 को मेरी मौसी मेघा उईके के घर झाडू पोछे का काम करने वाली बाई सेवन्ती ने मुझे सुबह लगभग 11.00 बजे फोन कर कहा कि मैं आज सुबह 10.30 बजे मेघा मेडम के घर पर काम करने आई थी मैंने दरवाजा खटखटाया तो मेघा मेडम की बडी बहन ने दरवाजा खोला तभी तुम्हारे मौसा योगेश मुझे धक्का देकर छुरी लेकर घर के अंदर घुस गये और मुझे घर में नहीं आने दिया और घर का दरवाजा अंदर से बंद करके कमरे के अंदर चले गये। मैं घर के बाहर खड़ी थी घर के अंदर से बचाओ बचाओ की आवाज सुनाई दे रही थी, मैंने सामने रहने वाले का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। थोड़ी देर बाद आपके मौसा जी घर के अंदर से निकले और दरवाजे के गेट पर लगे ताले में चाबी डालकर चले गये है आप जल्दी आ जाओ तो मैं अपने मौसा दिलीप एवं मौसी सरला के साथ अपनी मौसी मेघा के घर पहुंची तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था तब मैं दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखा कि मेरी दोनों मौसी विनिता तथा मैघा कमरे के फर्श पर चित्त अवस्था में मृत पडी हुई हैं। सूचना पर अप.क्र. 518/24 धारा 103 बीएनएस का कायम किया गया।

घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों पर एवं पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद,भोपाल श्रीमती सुरभि मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु टीम को लगाया गया।

घटना की सूचना पर थाने से तीन टीम तैयार की गई जिनमें घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा मुखबिरों की सूचना पर जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी योगेश मरावी टोयटा की कंपनी सफेद रंग की कार क्रमांक CG04HS1052 से ड्रायवर को लेकर भोपाल आया तथा मृतक के घर के पास गाडी खड़ी कर योगेश के द्वारा घटना कारित कर तत्काल घटना स्थल से फरार हो गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त कार की फोटो व आरोपी की फोटो नजदीकी जिलों तथा आरोपी के निवास स्थान पर व कार्य स्थान के थानों पर पहुंचाई  गई। जो सूचना प्राप्त हुई थी की जिला मण्डला के थाना नेनपुर की चौकी पिण्डरई में आरोपी योगेश तथा कार कार क्रमांक CG04HS1052 मय चालक मोहित पिता मोन्टूदास पनररिया निवासी वैहर को घेरावंदी कर पुलिस कस्टडी में लेकर चौकी पिण्डरई में सुरक्षार्थ रख लिया है। पृथक से थाना ऐशबाग से टीम चौकी पिण्डरई जिला मण्डला आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना की गई है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल, निरी. आशुतोष उपाध्याय, उनि गयाप्रसाद, उनि प्रदीप मिश्रा, सउनि काशीराम, प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह, प्रआर 971 अजय, प्रआर 2897 संतोष मंदरे, आर 251 राधेश्याम, आर 1961 राहुल राणा, प्रआर 2630 विश्वप्रताप सिंह व आर 3352 पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया तथा चौकी पिण्डरई जिला मण्डला के उनि राजकुमार हिरकने, सउनि सेवक राम, प्रआर 418 चन्द्रकुमार बरकडे, प्रआर 357 टेकाम, आर 581 देवीकुमार उईके, आर 659 हेमंत, मआर 654 प्रतिभा वघेल, मआर 586 संगीता, चालक आर 667 महेन्द्र परते, एफआरव्ही पायलेट अभिलाश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading