रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मेघनगर थारा बिना श्याम से लेकर मैया की चुनर उड़ी जाए तक पारंपरिक गरबो का रंग फुटतालाब की पवित्र धरा पर गहरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन आयोजन को देखने और गरबा खेलने के लिए आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ झाबुआ और पेटलावद से भी लोग पहुंच रहे हैं, शुक्रवार शाम को मां की महाआरती करने के बाद समाजसेवी और आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रीसुरेश चंद्र पूरणमल जैन श्रीमती सीमा जैन और राजेश रिंकू जैन ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन कर सभी से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में आने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर होने वाले इस नवरात्रि गरबा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं और फुटतालाब में आने वाले लोगों में भावनात्मक उत्साह दिखाई देता है आयोजन के दूसरे दिन इस उत्साह में प्रतीकात्मक वृद्धि दिखाई दी लोग अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र से गरबा करने के लिए पहुंचे वहीं गुजरात के पारंपरिक गरबा गायन को लोगों तक अपनी आवाज के माध्यम से पहुंच रहे गुजरात के गायको की भी जमकर सराहना की जा रही है।
आयोजन में पारंपरिक परिधानों में गरबा करती ग्रामीण युवतियों और युवाओं को देखने के लिए और उनके उत्साहवर्धन के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पंडाल के आसपास बैठे हुए दिखाई दिए आयोजन समिति की युवा इकाई के सदस्य जैकी जैन ने प्रतिदिन यहां होने वाली श्री राम भक्त हनुमान की महा आरती मैं सम्मिलित होने के लिए भी लोगों से आग्रह किया है। आयोजन में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की लगातार सराहना की जा रही है वही प्रशासन का सहयोग भी लगातार इस आयोजन को मिल रहा है। आयोजन स्थल के आसपास पार्किंग की सुगम व्यवस्था भी की गई है। वही आगंतुकों को समस्या ना हो इसके लिए बैरिकेड भी बनाए गए हैं साथ ही प्रवेश द्वार के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी है। गुजरात के भजनों गरबो पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.