शाहजहांपुर में रोड पर खुले आम फायरिंग का वीडियो वायरल, 6 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

शाहजहांपुर में रोड पर खुले आम फायरिंग का वीडियो वायरल, 6 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज | New India Times

यूपी के शाहजहांपुर में रोड पर खुलेआम फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना मदनपुर रोड पर थाने के सामने खुलेआम फायरिंग का यह वीडियो बताया जा रहा है।

बताया जा रहा की दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था, दोनों पक्षों को थाने बुलाकर सुलह समझौता कर दिया गया था। सुलह समझौता के बाद जब वह लोग बाहर निकले तो किसी बात को लेकर आपस में फिर विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रोड पर हवाई फायरिंग कर दी। इसके पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो सभी आरोपी स्कॉर्पियो से फरार हो गए।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस की दो टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।

By nit