हार का डर और कम मार्जिन से जीत की चिंता से परेशान सरकार के मंत्री कर रहे हैं महिला सम्मान निधी योजना का जमकर प्रचार, जनता में विधायकों के विरोध में लहर तेज़ | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

हार का डर और कम मार्जिन से जीत की चिंता से परेशान सरकार के मंत्री कर रहे हैं महिला सम्मान निधी योजना का जमकर प्रचार, जनता में विधायकों के विरोध में लहर तेज़ | New India Times

18 वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के 19 मंत्री चुनाव हार गए, 400 के आत्मविश्वास में 303 वाले 240 पर सिमट गए और विपक्ष 303 हो गया। लोकसभा के नतीजों के बाद विधानसभा के लिए ताजा सर्वे रिपोर्ट से महाराष्ट्र भाजपा को भयंकर तनाव देखा जा रहा है। तीन दशकों के विधायक अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों का औद्योगिक विकास करने में नाकाम साबित होने के कारण जनता की बेरुखी का सामना कर रहे हैं। शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल लगभग सभी विधायक मंत्री महिला सम्मान निधि योजना का प्रचार प्रसार करने के बहाने जनता के बीच जा रहे हैं। मंत्री गिरीश महाजन जामनेर के बड़े बड़े कस्बों में जा कर महिलाओं के बीच मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी दे रहे हैं।

हार का डर और कम मार्जिन से जीत की चिंता से परेशान सरकार के मंत्री कर रहे हैं महिला सम्मान निधी योजना का जमकर प्रचार, जनता में विधायकों के विरोध में लहर तेज़ | New India Times

राज्य सरकार की योजनाएं और मोदी जी के करिश्माई रूप के इंटरनेशनल फायदे गिनवा रहे हैं।मध्य प्रदेश की तर्ज़ पर महाराष्ट्र में लागू करी गई भाजपा की यह ब्रेन चाइल्ड योजना आर्थिक तथ्यों के विज्ञान में प्रदेश को कर्ज की खाई में ले जाएगी। राज्य की आधी आबादी को प्रति माह 1500 रुपए सम्मान निधि देने के लिए सरकारी खजाने में 50 हज़ार करोड़ रुपया कहा से आएगा पता नहीं। सोशल मीडिया पर आलोचक इस स्कीम को भाजपा का नोट फॉर वोट सिस्टम तक कह रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव इस बार काफ़ी दिलचस्प होगा, हेवी वेट मंत्रियों की सीटें मतदाताओं के निशाने पर नज़र आ रही है। अनपेक्षित हार का डर और जीत के घटने वाले मार्जिन के चलते वर्तमान विधानसभा के सर्वदलीय सदस्यों में चिंता का माहौल है।

बाल विवाह चर्चा सत्र: जामनेर तालुका एजुकेशन सोसायटी संचालित न्यू इंग्लिश स्कूल मालदाभाडी मे एकात्मिक महिला, बालविकास एवम साने गुरुजी फाउंडेशन अमलनेर की ओर से जारी बाल विवाह मुक्त अभियान तहत चर्चा सत्र का आयोजन कराया गया। भाग्यश्री जैन, रजनी जैन ने छात्रों को बाल विवाह से संबंधित व्यावधानों और परिणामों से अवगत किया। प्रधान अध्यापक एस आर शेकोकार, श्रीमती के आर महाजन, जी टी पाटील ने मंच की शोभा बढ़ाई। ए बी पाटील, आर एल कोली, जी एन पाटील, एम एस जैन, सनिल जैन ने मंचन किया। विजय सैतशवाल ने सूत्र संचालन तथा एन एस पाटील ने शुक्रिया अदा किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading