मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर/मुंबई (मप्र), NIT:
किसी भी संगठन को स्थापित करना और उसे राष्ट्रीय स्तर पर चलाना, पहचान दिलाना एक बड़ा मुश्किल काम है। यह काम बच्चों की परवरिश करने के समान ही है। वहीं पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोना, संगठित करना तो और भी मुश्किल काम है। पुरानी कहावत है कि जिस प्रकार मेंढक को तराजू में एकत्रित करके तोलना(वज़न करना) मुश्किल काम है। वैसा ही पत्रकारों के संगठन को एक छत के नीचे कुशलता पूर्वक चलाना भी अत्यंत मुश्किल काम है। लेकिन एक पवित्र जज़्बे के तहत भोपाल के सीनियर एडवोकेट, कांग्रेस के क़द्दावर नेता डॉक्टर सैयद खालिद कैस ने pcwj ( प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट) के नाम से पत्रकार संगठन की स्थापना का उसे चला कर पत्रकारों को राष्ट्रीय स्तर पर संगठित करके उन की सुरक्षा, कल्याण के साथ निर्भीकता की भावना पैदा करने का काम कर रहे हैं।
इनके द्वारा देश के अनेक राज्यों में प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट की इकाइयां गठित कर राज्यों के सक्रिय पत्रकारों को इस मिशन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सौभाग्य की बात है कि महाराष्ट्र के मुंबई में यह जिम्मेदारी महिला समाज सेविका, द्विभाषी प्रखर पत्रकार एवं लेखिका, मोटीवेशनल स्पीकर श्रीमती शशि दीप को प्राप्त हुई है। उन्होंने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट डॉक्टर सैयद खालिद कैस के मार्गदर्शन सहित उनकी विशेष उपस्थिति में मुंबई के अंधेरी में आगामी 14 सितंबर 2024 शनिवार को एक राष्ट्रीय अधिवेशन और सम्मान समारोह आयोजित करने का और पत्रकारों को एकत्रित और संगठित करने का बेड़ा उठाया है, जो एक बहुत कठिन काम है। इसकी तैयारी लगभग 3 माह पहले से ही श्रीमती शशि दीप ने प्रारंभ करदी है।
इस आयोजन में देश के पत्रकार एकत्रित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन करेंगे और संस्था के मुखिया डॉक्टर सैयद खालिद कैस भोपाल का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसमें सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा। इस आयोजन की विशेषता जो भी हो लेकिन एक बड़ी विशेषता यह है कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस भोपाल ने इस विशाल आयोजन को संस्था के राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप की बड़ी उपलब्धि बताते हुए इस आयोजन की सराहना की है। और संगठन के लिए गर्व का विषय बताया है।
निश्चित रूप से प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट के संस्थापक अध्यक्ष के मार्गदर्शन से संगठन की महासचिव श्रीमती शशि दीप को इस आयोजन में ओजस्विता और ऊर्जा प्राप्त होगी और कार्यक्रम निश्चित रूप से सफल होने के साथ ऐतिहासिक आयोजन होगा जो पीसीडब्ल्यूजे के इतिहास में एक संगमेल की हैसियत रखेगा। समग्र रूप से यह कहा जा सकता है कि pcwj की बैक बोन है श्रीमती शशीदीप मुंबई। इस आयोजन के लिए शुभकामनाओं सहित बधाई की पात्र हैं कि वह आयरन बोल्ड लेडी की भूमिका निभा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.